पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक रुल्स (Pakistan traffic rules) के हालात भी खराब हैं. पाकिस्तानी सरकार एक ओर देश की इकोनॉमी (Pakistan economy) को लेकर परेशान है. वहीं दूसरी ओर देश के ट्रैफिक नियमों को कैसे दुरुस्त किया जाए इसके लिए चिंतित है. फिलहाल अब पाकिस्तान (Pakistan government) भी अब भारत के नक्शे कदम पर चलने का प्लान बनाया है. भारत की तरह पाकिस्तान में भी सख्त ट्रैफिक नियम बनाए गए है. इन्ही नियमों के तहत वहां की जनता पर अब तक करोड़ों रुपए का चालान लग चुका है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 हजार से ज्यादा लोगों को किया गिरफ्तार

पाकिस्तान (Pakistan) के सबसे बड़े शहर व सिंध प्रांत की राजधानी कराची (Karachi) में ट्रैफिक पुलिस द्वारा लागू किए गए वन वे के नियम के उल्लंघन पर बीते 15 दिनों में 2 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, जिन रास्तों को ट्रैफिक पुलिस ने वन वे घोषित किया हुआ है, उन पर इस नियम को तोड़कर विपरीत दिशा से आने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई. 

एक करोड़ का वसूला चालान

ट्रैफिक पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्रवाई में 17 जनवरी से 31 जनवरी के बीच कुल 2092 चालकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 2042 मुकदमे दर्ज किए हैं. कुल 71 हजार 377 चालान काटे गए हैं और एक करोड़ 42 लाख चार हजार 450 रुपये जुर्माना वसूला गया है. आम तौर से ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन कर किसी को हताहत करने के मामले में गिरफ्तारी जैसी कड़ी कार्रवाई की जाती है. 

पाकिस्तान की जनता ने किया विरोध

बता दें कि इस मामले में वन वे के उल्लंघन पर यह कार्रवाई की गई और लोगों की तरफ से इसका विरोध किया गया. इसके बाद, सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने मामले में दखल देते हुए पुलिस को मुकदमे दर्ज नहीं करने का आदेश दिया. इसके बाद पुलिस अब सिर्फ चालान काट रही है.

कई लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

शहर के लोगों ने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की है कि जिन लोगों पर ट्रैफिक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है, उन पर से सभी मामले हटाए जाएं. अगर ऐसा नहीं किया गया तो इन तमाम लोगों को, जिनमें अधिकांश युवा हैं, भविष्य में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.