सोने में आया सबसे बड़ा उछाल, पाकिस्तान में 90000 रुपए में मिल रहा 10 gm गोल्ड
पाकिस्तान में पीली धातु यानी सोने (Gold) का भाव 90,000 (पाकिस्तानी) रुपये प्रति तोला (11.66 ग्राम) तक पहुंच गया है जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है.
पाकिस्तान में पीली धातु यानी सोने (Gold) का भाव 90,000 (पाकिस्तानी) रुपये प्रति तोला (11.66 ग्राम) तक पहुंच गया है जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. सोने का भाव भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई 39,425 (भारतीय) रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला गया.
भारत में 40 हजारी हुआ सोना
भारतीय हाजिर बाजार में भी सोने का भाव 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर बना हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 6 साल के ऊंचे स्तर पर बना हुआ है. अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर गुरुवार को सोने का भाव 1,559.75 डॉलर प्रति औंस (31.10 ग्राम) तक उछला.
बुलियन मार्केट में 15 डॉलर की तेजी
'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन बुलियन मार्केट में सोने का भाव 15 डॉलर की तेजी के साथ 1,545 डॉलर प्रति औंस होने के कारण ऑल सिंध सराफ एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (ASSJA) ने बुलियन के भाव में संशोधन करते हुए 900 रुपये की तेजी के साथ 90,000 प्रति 10 ग्राम रखा.
ट्रेड वार का असर
एसोसिएशन के अध्यक्ष हारून चांद ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने की आशंका से सोने के भाव में तेजी का रुख बना हुआ है. मुद्रा की कीमत घटने से की आशंका से इन्होंने अपने विदेशी मुद्रा भंडार के एक हिस्से को स्वर्ण में बदल लिया है.
भारत की करंसी भी कमजोर
उन्होंने कहा कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के बीच ट्रेड वार का असर न सिर्फ इन दोनों देशों की मुद्राओं पर पड़ा है बल्कि इससे अन्य देशों की मुद्राएं भी प्रभावित हुई हैं.
2000 तोला ही रह गई मांग
उन्होंने कहा कि देश (पाकिस्तान) में सोने की मांग कुछ साल पहले जहां रोजाना 10,000 तोले की थी, वहां अब यह घटकर 2,000-3,000 तोला रोजाना ही रह गई है.