कंगाल पाकिस्तान में बेहिसाब कमाई कर रहे हैं अधिकारी, शादियों में मिल रहे हैं अरबों रुपए के गिफ्ट्स
Pakistan economic crisis: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तानी कंगाली के मुहाने पर ख़ड़ा है. इसके बावजूद अधिकारी बेहिसाब कमाई कर रहे हैं. शादियों में अरबों के गिफ्ट्स मिल रहे हैं. यही नहीं, देश की कमाई का 49.6 फीसदी हिस्सा केवल 20 फीसदी लोगों के पास है.
Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान कंगाली की कगार में पहुंच गया है. आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए उसकी आखिरी उम्मीद आईएमएफ से मिलने वाला कर्ज है. इस बीच पाक सरकार ने पैसे बचाने के लिए काफी सख्त फैसले लिए है. कैबिनेट और राज्य मंत्री सैलरी नहीं लेंगे. इसके अलावा सरकारी लग्जरी गाड़ियों की नीलामी के जरिए पैसा जुटाया जाएगा. पड़ोसी देश की जनता पर भले ही महंगाई की मार पड़ रही है लेकिन, अधिकारी बेहिसाब कमाई कर रहे हैं. वहीं, शादी में अरबों के गिफ्ट्स दिए जा रहे हैं.
शादी में एक अरब 20 करोड़ रुपए के गिफ्ट्स
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'पाकिस्तान के एक ब्यूरोक्रेट के घर पर शादी हुई थी. शादी में सलामी रस्म होती है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन को घरवाले, रिश्तेदार और दोस्त गिफ्ट देते हैं. इस शादी में अकेले दुल्हन को 72 करोड़ पाकिस्तानी रुपए के गिफ्ट्स मिले थे. इसी अधिकारी की बड़ी बेटी की पिछले साल शादी हुई थी. उस वक्त उसकी बेटी को सलामी रस्म में एक अरब 20 करोड़ रुपए मिले थे.'
20 फीसदी लोगों के पास 49.6 फीसदी कमाई
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के एक अधिकारी ने पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बातचीत में कहा था कि, 'ये बेहद हैरानी वाली बात है कि 22 फीसदी आबादी वाले पाकिस्तान में करीब 22 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करते हैं. वहीं, देश की कमाई का 49.6 फीसदी हिस्सा 20 फीसदी लोगों के पास है. केवल सात फीसदी हिस्सा 20 फीसदी गरीबों के पास जाता है. सरकार को दिखाना होगा कि वह टैक्स का पैसा गरीबों की बेहतरी में खर्च कर रही है.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पाकिस्तान सरकार ने ऐलान किया है कि सरकार द्वारा गैरजरूरी हवाई सफर को बंद कर दिया जाएगा. यदि बहुत जरूरी हुआ तो इकोनॉमी क्लास में सफर किया जाएगा. विदेश यात्राओं के दौरान फाइव स्टार होटलों में नहीं ठहरा जाएगा. सभी मंत्री और अधिकारी अपनी जेब से बिजली, टेलिफोन, पानी और गैस का बिल भरेंगे. एडवाइजर्स स्पेशल असिस्टेंट भी सैलरी नहीं लेंगे.