Oracle ने अमेरिकी कर्मचारियों को निकाला, भारत, कनाडा और यूरोप में भी हो सकती है छंटनी
Oracle Corporation: सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल ने अमेरिका में कर्मचारियों की छटनी शुरू कर दी है और रिपोर्ट में ऐसा बताया जा रहा है कि बहुत जल्द कंपनी भारत में भी कर सकती है.
Oracle Corporation: कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी Oracle Corp ने अमेरिकी कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है. रॉयटर्स के हवाले से ये जानकारी दी गई है. जुलाई में पब्लिश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, Oracle वैश्विक स्तर पर हजारों कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर कंपनी Oracle Corporation, 1 बिलियन डॉलर के कॉस्ट कटिंग पर फोकस कर रही है.
कंपनी के पास कितने कर्मचारी
बता दें कि सॉफ्टवेयर कंपनी Oracle Corporation कंपनी के पास मौजूदा समय में 143000 फुल टाइम कर्मचारी हैं. ये आंकड़ा 31 मई तक का है. लेटेस्ट एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, ये डाटा जारी किया गया है.
हालांकि रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया है कि अमेरिका से कंपनी कितने कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है. हालांकि रॉयटर्स ने जानकारी के आधार पर इस पर कंपनी से बयान मांगा लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं आया है.
भारत, कनाडा समेत यहां भी हो सकती है छंटनी
रिपोर्ट में ऐसा बताया जा रहा है कि Oracle Corporation कंपनी कनाडा, भारत और यूरोप में भी आने वाल हफ्तों और महीनों में छंटनी कर सकती है. इसके अलावा महंगाई के डर और लागत के दाम बढ़ने से माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट और एप्पल जैसी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी हायरिंग प्लान की स्पीड को कम कर सकती हैं.