घोसन घोटाले से NISSAN के प्रमुख निराश, कर्मचारियों से बयां किया अपना दर्द
कंपनी प्रमुख ने कहा हमें सचमुच अफसोस है और हम उन ग्राहकों, व्यापार भागीदारों और हितधारकों से माफी मांगना चाहते हैं जिन्होंने कंपनी के पुनरोद्धार के बाद हमारा समर्थन किया.
वाहन निर्माता कंपनी निसान के प्रमुख हिरोतो साइ कावा ने कर्मचारियों को लिखे पत्र में कंपनी के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन द्वारा की गई गड़बड़ियों के बारे में पता चलने पर "नाराजगी और निराशा" व्यक्त की है. साइकावा ने कहा कि जो कुछ भी हुआ उसके बारे में सभी जानकारियों नहीं दी जा सकती हैं क्योंकि मामले की जांच चल रही है. कंपनी ने घोसन पर नियामक को कम वेतन बताने, कंपनी के निवेश का दुरुपयोग करने और कंपनी की संपत्ति का निजी उपयोग करने को लेकर कड़ी आलोचना की है. कंपनी ने प्रतिनिधि निदेशक ग्रेग केली की भी आलोचना की है. कंपनी ने गुरुवार को दोनों को पद से हटा दिया है.
साइकावा ने पत्र में कहा, "मैं इससे बहुत नाराज और निराश हूं, जिसे बयां कर पाना मुश्किल है." उन्होंने कहा, "मुझे सचमुच अफसोस है और हम उन ग्राहकों, व्यापार भागीदारों और हितधारकों से माफी मांगना चाहते हैं जिन्होंने कंपनी के पुनरोद्धार के बाद हमारा समर्थन किया." कंपनी के भविष्य के बारे में चर्चा करने के लिये सभी कर्मचारियों को सोमवार को "टाउन हाल" बैठक में आमंत्रित किया गया है.
वित्तीय अनियमितता के आरोप
घोसन और केली के खिलाफ जांच में पाया गया कि दोनों अधिकारी पिछले कई सालों से वित्तीय अनियमितताओं में शामिल थे. कार्लोस फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉ के भी चेयरमैन और टॉप एग्जिक्युटिव हैं. कार्लोस घोस को भ्रष्टाचार और आय छिपाने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा कार्लोस पर जापान के वित्तीय कानून के उल्लंघन का भी आरोप था. व्हिसल ब्लोअर की शिकायत मिलने के बाद कार्लोस के खिलाफ जांच शुरू की गई थी.
(इनपुट एजेंसी से)