UAE का एडवांस्ड वीजा सिस्टम जिसका एलान आखिरी महीने किया गया था, आज सोमवार 03 अक्टूबर से लागू हो जाएगा. इन नए नियमों के मुताबिक 10 साल की विस्तृत गोल्डन वीजा स्कीम, स्किल्ड वर्कर्स के लिए फायदेमंद 5 साल की ग्रीन रेजीडेंसी और नई मल्टीपल एंट्री टूरिस्ट वीजा स्कीम पेश की गई है. जिसके जरिए नए टूरिस्ट कंट्री में 90 दिनों के लिए रह पाएंगे. आइये एक नजर डालते हैं नए नियमों के कुछ खास पॉइंट्स पर.

1.    फाइव इयर ग्रीन वीजा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीजा से विदेशी लोग UAE नेशनल या फिर उनके employer की मदद के बिना खुद को sponsor कर सकेंगे. इस वीजा के लिए फ्रीलांसर, स्किल्ड वर्कर और इन्वेस्टर्स एलिजिबल हैं. इसके अलावा ग्रीन वीजा होल्डर अपने परिवार को भी स्पॉन्सर कर सकते हैं. अगर ग्रीन वीजा होल्डर्स का परमिट एक्सपायर भी हो जाता है तब भी होल्डर्स को 6 महीने का समय इसे रीन्यू करने के लिए दिया जाएगा.

2.    गोल्डन वीजा होल्डर्स

10 साल को विस्तृत रेजीडेंसी गोल्डन वीजा होल्डर्स को दी जाएगी. इसके लिए इन्वेस्टर्स, उद्यमी, और खास टैलेंट रखने वाले लोग एलिजिबल होंगे. गोल्डन वीजा होल्डर्स अपने परिवार और बच्चों को स्पॉन्सर कर सकेंगे. इसके अलावा अगर वीजा होल्डर की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है तब भी उनका परिवार वीजा वैलिड रहने तक UAE में रह सकता है. वीजा होल्डर्स अपने बिजनेस की 100% ओनरशिप का फायदा उठा सकेंगे.

3.     टूरिस्ट वीजा

टूरिस्ट वीजा के जरिए अब पर्यटक 60 दिन तक UAE में रह सकेंगे. वहीं 5 इयर मल्टी एंट्री टूरिस्ट वीजा के जरिए टूरिस्ट UAE में 90 दिनों के लिए रह सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

4.    जॉब एक्सप्लोरेशन वीजा

वहीं अब जॉब एक्सप्लोरेशन वीजा के लिए होस्ट या स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होगी. टैलेंटेड प्रोफेशनल आसानी से UAE में काम ढूंढ पाएंगे. ऐसे लोग जो  Ministry of Human Resources and Emiratisation की फर्स्ट सेकंड और थर्ड लेवल स्किल लेवल क्लासिफिकेशन में आते हैं, और ऐसे स्टूडेंट्स को कि दुनिया की टॉप 500 यूनिवर्सिटीज से में से किसी एक से ग्रेजुएट हैं जॉब एक्सप्लोरेशन वीजा के लिए एलिजिबल होंगे.