अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) और मेसाचुसेट्स प्रौद्योगिक संस्थान (MIT) के इंजीनियरों के एक दल ने बिल्कुल नए किस्म के एयरप्लेन विंग तैयार किए हैं और उनका परीक्षण किया है, जिन्हें सैकड़ों छोटे पार्टिकल से मिलाकर तैयार किया गया है. हवाई जहाज की उड़ान पर नियंत्रण के लिए ये पंख अपने आकार को बदल सकते हैं. माना जा रहा है कि इस आविष्कार से एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन, फ्लाइट और मैन्टेनेंस क्षमता में उल्लेखनीय तेजी आएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमआईटी के मुताबिक विंग बनाने में नए तरीके के इस्तेमाल से भविष्य में एयरक्राफ्ट के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग में बहुत अधिक लचीलापन आएगा. नए विंग डिजाइन का परीक्षण नासा के विंड टनल में किया गया और ये पूरी तरह सफल रहा. इस परीक्षण के बारे में स्मार्ट मटेरियल एंड स्ट्रक्चर नाम के जर्नल में पेपर पब्लिश हुआ है.

इस समय हवाई जहाज में जो विंग इस्तेमाल होते हैं वो मोटे और मजबूत होते हैं. ये विंग मुड़ नहीं सकते हैं. लेकिन नासा के विंग सैकड़ों छोटे-छोटे माड्यूल्स को जोड़कर बनाए गए हैं. लचीला होने के चलते इन विंग्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना भी आसान है. हालांकि इसके व्यावहारिक इस्तेमाल में अभी समय लगेगा, क्योंकि हवाई जहाज को भी नए विंग के हिसाब से रिडिजाइन करना होगा. नासा ने कहा है कि इन विंग का परीक्षण उम्मीद से बेहतर रहा है.