कोरोना के बाद चीन में फैली फेफड़ों की नई बीमारी, बच्चों को बना रही है शिकार...WHO ने भी जताई चिंता
चीन में फैल रही बच्चों की ये बीमारी सबसे ज्यादा बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है. अस्पताल बच्चों से खचाखच भरे हुए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इस बीमारी को लेकर चिंता जताई है.
कोरोना के बाद अब चीन में एक फेफड़ों की नई बीमारी ने हाहाकार मचाया है. इसे रहस्यमयी निमोनिया (Mysterious Pneumonia) कहा जा रहा है. ये बीमारी बच्चों पर अटैक कर रही है. इसकी वजह से बच्चों को सांस से जुड़ी परेशानियां हो रही हैं. अस्पताल बच्चों से भरे पड़े हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इस बीमारी को लेकर चिंता जताई है. Mysterious Pneumonia ने जिस तरह के हालात चीन में पैदा कर दिए हैं, उससे एक बार फिर से लोगों को कोरोना महामारी का दौर याद आ गया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रहस्यमयी निमोनिया को लेकर बयान जारी कर चिंता जताई है और लोगों को इस बीमारी को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है. साथ ही चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों से बच्चों के बीच फैल रही इस बीमारी को लेकर और अधिक जानकारी देने के लिए कहा है.
बच्चों से भरे हैं अस्पताल
Epidemiologist & Health Economist Eric Feigl-Ding ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें चीन के अस्पताल के हालातों को साफ तौर पर देखा जा सकता है. इसमें लोग बच्चों के इलाज के लिए परेशान होते दिख रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एरिक ने लिखा कि 'अज्ञात निमोनिया का प्रकोप - चीन में निमोनिया का एक बड़ा प्रकोप उभर रहा है, बीजिंग, लियाओनिंग में बाल चिकित्सा अस्पताल बीमार बच्चों से भर गए हैं, और कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बीजिंग चिल्ड्रन हॉस्पिटल खचाखच भरा हुआ है.'
⚠️UNDIAGNOSED PNEUMONIA OUTBREAK—An emerging large outbreak of pneumonia in China, with pediatric hospitals in Beijing, Liaoning overwhelmed with sick children, & many schools suspended. Beijing Children's Hospital overflowing. 🧵on what we know so far:pic.twitter.com/hmgsQO4NEZ
— Eric Feigl-Ding (@DrEricDing) November 22, 2023
उत्तरी चीन में फिलहाल ज्यादा असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओपन-एक्सेस सर्विलांस प्लेटफॉर्म प्रोमेड , जो दुनिया भर में मनुष्यों और जानवरों में बीमारी के प्रकोप पर नज़र रखता है, उसने इस बीमारी को लेकर कहा है कि खासतौर पर बच्चों को अपनी चपेट में लेने वाली ये बीमारी एक महामारी का रूप भी ले सकती है. बता दें कि फिलहाल उत्तरी चीन में इस बीमारी का प्रकोप अभी ज्यादा है. बीमारी से ग्रसित सबसे ज्यादा बच्चे बीजिंग और लियाओनिंग के अस्पतालों में आ रहे हैं. इस बीमारी में बच्चों में तेज बुखार और फेफड़ों में दर्द और सूजन के लक्षण देखने को मिल रहे हैं.
09:44 AM IST