YEAR ENDER: 2018 में जुकरबर्ग का हुआ बुरा हाल, वॉरेन बफे पर पड़ी मंदी की मार लेकिन मुकेश अंबानी की दौलत बढ़ी
दुनिया के सबसे अधिक धनी लोगों के लिए 2018 बुरा साबित हुआ. इस साल उन्हें 35841 अरब रुपये या 511 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है.
दुनिया के सबसे अधिक धनी लोगों के लिए 2018 बुरा साबित हुआ. इस साल उन्हें 35841 अरब रुपये या 511 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है. इस साल के पहले छह महीने उनके लिए अच्छे थे, लेकिन बाद के महीनों में मंदी के चलते हुई बिकवाली में उन्हें ये नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि भारत के सबसे दौलतमंद कारोबारी मुकेश अंबानी के लिए 2018 अच्छा साबित हुआ और इस दौरान उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है. ब्लूमबर्ग अरबपति सूचकांक (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक दुनिया के 500 सर्वाधिक धनी लोगों की कुल संपत्ति शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 4.7 ट्रिलियन डॉलर थी. एक ट्रिलियन में 1000 अरब होते हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में कारोबारी तनाव और ट्रेड वार के चलते अमेरिका में मंदी की आशंका जताई गई. इस कारण साल के अंत में बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
वर्ष 2012 के बाद ऐसा पहली बार है जब वार्षिक आधार पर इन अरबपतियों की कुल संपत्ति में कमी दर्ज की गई है. इस साल की शुरुआत में इन अरबपतितों की कुल संपत्ति 5.6 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी. नार्दन ट्रस्ट वेल्थ मैनेजमेंट के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर केटी निक्सन ने बताया कि शुरुआत में निवेशक तेजी की उम्मीद कर रहे थे. हमने मंदी की उम्मीद नहीं की थी, हालांकि हमें वैश्विक ग्रोथ में कमी के जोखिमों का आभास था.'
जिनके लिए बुरा रहा 2018
वर्ष 2018 फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के लिए सबसे बुरा साबित हुआ. ये साल उनके लिए इसलिए भी मुश्किलों भरा था क्योंकि उन्हें डेटा लीक सहित कई मोर्चों पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 2018 में 23.1 अरब डॉलर घटकर 49.7 अरब डॉलर रह गई. दुनिया के अरबपतियों की सूची में सबसे अधिक गिरावट उनकी ही संपत्ति में आई. जानेमाने निवेशक वॉरेन बफे भी मंदी से नहीं बच सके. 2018 में उनकी संपत्ति 6.37 अरब डॉलर घटकर 78.9 अरब डॉलर रह गई. बिल गेट्स की संपत्ति में भी 2.77 अरब डॉलर की कमी आई.
जिनके लिए अच्छा रहा 2018
भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी की संपत्ति में 2018 के दौरान 2.94 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को कारोबार बंद होने के समय उनकी कुल संपत्ति 43.3 अरब डॉलर थी. दुनिया के सर्वाधिक धनी व्यक्तियों की सूची में वे 12वीं पायदान पर हैं. दुनिया के सर्वाधिक धनी व्यक्ति और अमेरिकी टेक्नालॉजी कारोबारी जेफ बेजोस के लिए 2018 अच्छा साबित हुआ. इस दौरान उनकी कुल संपत्ति में 16.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. पहली छमाही के दौरान उनकी संपत्ति 69 अरब डॉलर बढ़कर 168 अरब डॉलर हो गई थी, हालांकि बाद में इसमें 53 अरब डॉलर की गिरावट आई.