पहली बार दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी कर रही Internet का इस्तेमाल, भारत भी पीछे नहीं
यूएन एजेंसी फॉर इंन्फोर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (ITU) ने कहा है कि वर्ष 2018 के अंत तक दुनिया में 51.2 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे होंगे.
इंटरनेट का दायरा पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में फिलहाल 3.9 अरब लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब दुनिया की कुल आबादी की आधी से अधिक आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगी है. संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को यह बात कही है. यूएन एजेंसी फॉर इंन्फोर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (ITU) ने कहा है कि वर्ष 2018 के अंत तक दुनिया में 51.2 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे होंगे.
तकनीक और कारोबार
ITU के प्रमुख हॉलिन होउ कहते हैं कि यह समावेशी वैश्विक सूचना वाले समाज के रूप में एक बेहतरीन उपस्थिति है. दूर बैठे दुनिया के कई लोग अभी भी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कैसे उन्हें डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि तकनीक और कारोबार को और अधिक समर्थन मिलना चाहिए ताकि डिजिटल क्रांति से कोई बचा न रह सके. आईटीयू के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर देशों ने इंटरनेट इस्तेमाल में धीमी और कम रफ्तार दर्ज की है. यह रफ्तार वर्ष 2005 में इन देशों में 51.3 प्रतिशत थी जो अब 80.9 प्रतिशत है.
विकासशील देशों में तेजी
इंटरनेट के इस्तेमाल में विकासशील देशों ने काफी तेजी दर्ज की है. वर्ष 2005 में इनकी गति मात्र 7.7 प्रतिशत थी, जबकि अब यह आंकड़ा 45.3 प्रतिशत हो गया है. यानि अभी विकासशील देशों में 45.3 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, अफ्रीका ने इस मामले में इस अवधि के दौरान 10 गुना बढ़ोतरी दर्ज की है. वर्ष 2005 में यह आंकड़ा 2.1 प्रतिशत था जो आज 24.4 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
भारत में इंटरनेट यूजर
दूरंसंचार नियामक TRAI के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2017 तक भारत में कुल इंटरनेट यूजर 44.59 करोड़ थे. एक अनुमान के मुताबिक वर्ष 2018 के अंत तक यहां आंकड़ा 50 करोड़ के पार चला जाएगा. भारत में इंटरनेट का प्रसार तेजी से हो रहा है. स्मार्टफोन की लगातार तेजी से बढ़ रही बिक्री और सस्ती दरों पर इंटरनेट की उपलब्धता इसमें बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.