अमेरिका में इस समय चारो तरफ मेगा मिलियन जैकपॉट की चर्चा है. बीते शुक्रवार की रात कोई भी व्यक्ति इस लॉटरी का जैकपॉट नहीं जीत सका, जिसके बाद इस जैकपॉट की कीमत बढ़कर करीब 4840 करोड़ रुपये हो गई है. अमेरिकी के इतिहास में ये चौथी सबसे बड़ी लॉटरी बताई जा रही है. इस लॉटरी की कीमत दो डॉलर या करीब 150 रुपये है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैकपॉट की राशि 24 जुलाई से लगातार बढ़ रही है. इस दिन ही इसे अंतिम बार जीता गया था. तब से अभी तक इस जैकपॉट को कोई जीत नहीं पाया है और इसकी राशि लगातार बढ़ रही है. अब इस जैकपॉट का ड्रा मंगलवार को होगा.

मैगा मिलियन के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार के ड्रा में कोई भी टिकट ड्रॉ में निकले छह अंकों के करिश्माई नंबर से नहीं मिला. ये नंबर थे 4, 24, 46, 61, 70 और मेगा बॉल 7. शुक्रवार को जैकपॉट की कीमत 4055 करोड़ रुपये थी, हालांकि किसी का भी ईनाम नहीं निकले के बाद अगले ड्रा के लिए ईनाम की राशि बढ़कर करीब 4840 करोड़ रुपये हो गई है. अगला ड्रा अब मंगलवार को होगा. 

मेगा मिलियन का पिछला जैकपॉट कैलिफोर्निया के एक ऑफिस वर्कर ने जीता था, जिसे करीब 4018 करोड़ रुपये मिले थे. जानकारों के मुताबिक इस जैकपॉट को जीतने और छह अंकों के करिश्माई नंबर से लॉटरी के मैच करने की संभावना 30 करोड़ लोगों में किसी एक की होती है.