'कनाडा जाने से बचे, वेबसाइट पर कराएं रजिस्ट्रेशन', विदेश मंत्रालय ने कनाडा नागरिकों-छात्रों के लिए जारी की एडवाइजरी
Advisory to Indian National and Students at Canada: भारत और कनाडा के रिश्ते में चल रहे तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिक और छात्रों को यात्रा पर विचार करने के लिए कहा है.
Advisory to Indian National and Students at Canada: भारत और कनाडा के रिश्ते में चल रहे तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और वहां की यात्रा पर विचार कर रहे लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखकर भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए ये एडवाइजरी जारी की है. गौरतलब है कि इससे पहले कनाडा ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित किया. जवाब में भारत ने भी नई दिल्ली स्थित कनाडाई राजनायिक को निष्कासित कर दिया था.
Advisory to Indian National and Students at Canada: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दिया बयान
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि, 'कनाडा में बिगड़ते सुरक्षा हालातों के बीच खासतौर पर भारतीय छात्रों को अत्यधिक सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. विदेश मंत्रालय कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों को हाल-फिलहाल में भारत-विरोधी गतिविधियों के गवाह बने क्षेत्रों की यात्रा से बचने की सलाह देता है.' बयान में आगे कहा गया है, 'कनाडा में भारतीय मिशन भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेंगे.'
Advisory to Indian National and Students at Canada: इस वेबसाइट पर जरूर करें रजिस्टर
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, 'कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिक और भारतीय स्टूडेंट्स ओटावा में भारतीय हाई कमिशन और वैंकूवर कंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया की वेबसाइट में रजिस्टर जरूर कराएं. इसके अलावा मदद वेबसाइट madad.gov.in पर जाकर रजिस्टर करें. रजिस्ट्रेशन के जरिए किसी इमरजेंसी या फिर अप्रिय घटना के दौरान हाई कमिशन और कंसुलेट जनरल कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों से संपर्क कर सकेगा.'
Advisory to Indian National and Students at Canada: भारत ने खारिज किया था आरोप
एक खालिस्तानी अलगाववादी नेता की जून में हुई हत्या में भारत के ‘‘संभावित’’ जुड़ाव संबंधी ट्रूडो के आरोपों का हवाला देकर एक भारतीय अधिकारी को कनाडा से निष्कासित किए जाने के कुछ ही घंटे बाद भारत ने एक कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने की मंगलवार को घोषणा की. भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उन आरोपों को ‘‘बेबुनियाद’’ बताकर सिरे से खारिज कर दिया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडे ने कहा था कि खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और भारत सरकार के एजेंट के बीच ‘‘संभवत: कोई संबंध’’ है.