मनप्रीत मोनिका सिंह (Manpreet Monica Singh). एक भारतीय मूल की सिख महिला जो की अमेरिका (United States of America) में रहती है. उन्होंने अपने समुदाय, देश और और खुद के लिए एक बहुत की गौरव का काम किया है. अमेरिका में पहली बार कोई भारतीय मूल की सिख महिला न्यायाधीश (Judge) बनी हैं. भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह ने हैरिस काउंटी (Harris County) न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है. मोनिका सिंह का जन्म अमेरिका के ह्यूस्टन में था, और आजकल वह अपने पति और बच्चों के साथ बेलेयर (Belair) में रहती हैं.

मोनिका कर रहीं है पिछले 20 सालों से प्रैक्टिस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1970 के दशक की शुरुआत में मोनिका सिंह के पिता भारत से अमेरिका आ गए थे. पिछले 20 वर्षों से मोनिका एक ट्रेनी वकील और कभी राज्य तो कभी राष्ट्र स्तर पर कई नागरिक अधिकार संगठनों में शामिल रही हैं. मोनिका ने शुक्रवार को टेक्सास (Texas) में लॉ नंबर 4 में हैरिस काउंटी सिविल कोर्ट (Harris County Civil Court) में न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.

शपथ समारोह में क्या बोली मोनिका?

शपथ समारोह में मनप्रीत मोनिका सिंह ने कहा कि मैं ह्यूस्टन का प्रतिनिधित्व करती हुं और मैं बेहद खुश हुं, मेरे लिए ये पद बहुत मायने रखता है. मोनिका के शपथ समारोह की अध्यक्षता राज्य के पहले दक्षिण एशियाई न्यायाधीश, भारतीय-अमेरिकी न्यायाधीश रवि सैंडिल (Ravi Sandill) ने की थी. समारोह के दौरान रवि सैंडिल ने कहा कि सिख समुदाय के लिए ये एक बहुत ही बड़ा क्षण है. उन्होंने कहा कि मनप्रीत सिर्फ सिख समुदाय के लिए ही नहीं महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन चुकी हैं.

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि अमेरिका में लगभग 500,000 सिख हैं. जिनमें से 20,000 सिख ह्यूस्टन क्षेत्र में रहते हैं. ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर (Silvester Turner) ने मनप्रीत को बधाई देते हुए कहा कि ये सिख समुदाय के लिए बहुत गर्व का दिन है, साथ-साथ ह्यूस्टन के लोगों के लिए भी, क्योंकि उन्हें भी विविधता देखने को मिली हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें