मंगोलिया में केएफसी के रेस्त्रां में खाना खाने वाले 200 से अधिक लोगों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अधिकारियों ने देश की राजधानी में केएफसी के सभी रेस्त्रा को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहला मामला इस महीने की शुरुआत में सामने आया था जब कंपनी के रेस्त्रां में मु्र्गे का भुना मांस खाने के बाद 16 लोगों में डायरिया, उल्टी और तेज बुखार समेत भोजन विषाक्तता के लक्षण दिखे थे.

उलानबटोर के महानगर पेशेवर जांच विभाग ने बताया कि ऐसे 247 मामलों की रिपोर्ट की गयी है और 42 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विभाग ने देश की राजधानी में स्थित केएफसी के सभी 11 रेस्त्रा को बंद करने का फैसला किया है और ऐसे मामलों की जांच की जा रही है.

शुरुआती जांच में यह पता चला कि रेस्त्रां में 35 कर्मचारियों ने भोजन पकाने से पहले मांस की सही तरह से जांच नहीं की. इनमें से अधिकतर की चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट खाली है, जो गैरकानूनी है. रेस्त्रां के अंदर स्वच्छता प्रबंध का भी अभाव है.

रेस्त्रां में पानी के अंदर क्लेबसीला एसपीपी नामक बैक्टीरिया का पता चला है. सोडा मशीन में ई-कोलाई बैक्टीरिया के भी निशान मिले हैं और चार लोग शिगेला रोगाणु के संपर्क में आये हैं जिसकी वजह से केएफसी कर्मियों के संपर्क में आने के बाद लोगों को डायरिया और बुखार हुआ.