मालदीव सरकार को नहीं मिल रहा अपनों का साथ, पू्र्व राष्ट्रपति से पूर्व उप राष्ट्रपति तक कर रहे हैं भारत को सपोर्ट
India Maldives Relation: पीएम नरेंद्र मोदी और भारत पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद मालदीव सरकार ने उप मंत्रियों को निलंबित कर दिया है. वहीं, मालदीव के अंदर ही इन टिप्पणियों का विरोध हो रहा है. मालदीव के दो पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व उप राष्ट्रपति ने इसकी आलोचना की है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणियों का मुद्दा भारतीय उच्चायोग द्वारा उठाए जाने के बाद रविवार को मालदीव की सरकार द्वारा उसके तीन उप मंत्रियों मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को निलंबित किया. वहीं, मालदीव सरकार ने इन आपत्तिजनक बयानों से किनारा किया है. मालदीव सरकार ने कहा है कि ये निजी विचार हैं. इन विवादित टिप्पणियों पर मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व उप राष्ट्रपति, पूर्व विदेश मंत्री और कुछ बिजनेसमैन द्वारा कड़ी निंदा की गई है.
पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह ने किया ट्वीट- 'घृणास्पद भाषा की करता हूं निंदा, भारत मालदीव का अच्छा दोस्त'
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने ट्वीट किया,"मैं सोशल मीडिया पर मालदीव सरकार के अधिकारियों द्वारा भारत के खिलाफ घृणास्पद भाषा के इस्तेमाल की निंदा करता हूं. भारत हमेशा मालदीव का एक अच्छा दोस्त रहा है और हमें इस तरह की कठोर टिप्पणियों को हमारे दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती पर नकारात्मक प्रभाव डालने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.'
पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने किया ट्वीट- 'मालदीव सरकार को टिप्पणी से करना चाहिए किनारा'
पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने ट्वीट किया, ' मरियम शियुना की तरफ से एक प्रमुख सहयोगी के नेता, जो मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है, उनके लिए इतनी खराब भाषा का इस्तेमाल किया गया. मालदीव सरकार को इन टिप्पणियों से किनारा करना चाहिए. मालदीव सरकार द्वारा भारत को आश्वासन देना चाहिए कि ये सरकार के विचार को नहीं दर्शाता है.'
अक्षय कुमार के ट्वीट पर पूर्व उप राष्ट्रपति ने दी प्रतिक्रिया
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी मालदीव के उप मंत्रियों के अपमानजनक ट्वीट पर गुस्सा जाहिर किया है. इस पर मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब ने कहा, 'जब मैं मंत्री था तो मैंने कई बॉलीवुड कलाकारों का स्वागत किया. वे हमारे साथ जुड़े और मालदीव को उस स्थिति में बनाने में हमारी मदद की, जहां वह अभी है। यह बहुत दुखद है कि हम ऐसी स्थिति में आ गए हैं जहां उन्हें हमारे खिलाफ टिप्पणी करनी पड़ रही है.कोविड के बाद, यह भारतीय पर्यटक ही हैं जिन्होंने वास्तव में मालदीव पर्यटन उद्योग को उबारा है.'
पूर्व विदेश मंत्री ने दी सलाह, 'सरकार लगाए इन अधिकारियों को फटकार'
मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'वर्तमान मालदीव सरकार के दो उपमंत्रियों और सत्तारूढ़ गठबंधन में एक राजनीतिक दल के एक सदस्य द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता के लिए किया गया बयान निंदनीय और घृणित है. मैं सरकार से इन अधिकारियों को फटकार लगाने का आह्वान करता हूं. सार्वजनिक हस्तियों को मर्यादा बनाए रखनी चाहिए.'
बकौल अब्दुल्ला शाहिद, 'उन्हें यह स्वीकार करना होगा कि वे अब सोशल मीडिया एक्टिविस्ट नहीं हैं और अब उन्हें लोगों और देश के हितों की रक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भारत एक परखा हुआ मित्र और अटूट सहयोगी है. वे ऐतिहासिक रूप से हमारी जरूरत के समय हमारा साथ देने वाला पहला देश रहा है. हमारा करीबी रिश्ता आपसी सम्मान, इतिहास, संस्कृति और लोगों के बीच मजबूत संबंधों से जुड़ा है.'