Fire at London Airport: लंदन के ल्यूटन हवाई अड्डे आग लगने की खबर सामने आयी है. आग की वजह से सभी उड़ानें कैंसिल कर दी गईं. एयरपोर्ट ने एक पोस्ट में कहा, "बुधवार 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आग के कारण अफरा-तफरी का माहौल

खबर के अनुसार, यह आग कार के मल्टी लेवल पार्किंग मे लगी, अचानक आग फैलने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. राहत की बात यह है कि इससे किसी भी  तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. आग की तस्वारें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं.

मौके पर कई दमकल गाड़ियां पहूंची

आग पर काबू पाने के लिए पंद्रह दमकल गाड़ियां भेजी गईं, जिससे बहुमंजिला इमारत का आधा हिस्सा प्रभावित हुआ और कई कारें आग में जल गई. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए दोपहर 12:00 बजे (स्थानीय समय) तक उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं. तस्वीरें देख कर लगता है कि  कार पार्क में भीषण आग की लपटें थीं.  ल्यूटन लंदन की सेवा देने वाला चौथा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है, जिसमें सबसे ज्यादा डिसकाउंट वाली फ्लाइट टिकट मिलती है.