• होम
  • दुनिया
  • UK PM Election 2022 Live Updates: ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस को PM Modi ने दी बधाई

UK PM Election 2022 Live Updates: ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस को PM Modi ने दी बधाई

Written By:आशुतोष ओझा Updated on: September 05, 2022, 06.50 PM IST,

UK PM Election 2022 Live Updates Rishi Sunak Vs Liz Truss results announcement today

Rishi Sunak Vs Liz Truss: ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री (British PM) कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. UK PM पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे (UK Elections Results 2022) आने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 10 डाउनिंग स्ट्रीट में लिज़ ट्रस जाएंगी या ऋषि सुनक, इसका फैसला कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों ने अपने बैलट पेपर से कर दिया है और कुछ ही घंटों में तस्‍वीर साफ हो जाएगी. इस चुनाव में खास बात यह है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) अपनी ही पार्टी (Conservative Party) की दूसरी उम्मीदवार लिज ट्रस (Liz Truss) के साथ कड़े मुकाबले में हैं. चुनाव से पहले आए सर्वे बताते हैं कि लिज़ ट्रस प्रधानमंत्री पद की रेस में आगे हैं. 5 सिंतबर को भारतीय समय के मुताबिक शाम 5 बजे इसका फैसला हो जाएगा.  

 

हाइलाइट्स

Mon, Sep 05, 2022, 05:38 PM

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, "लिज़ ट्रस को यूके का अगला प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई. विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी. आपको आपकी नई भूमिका और जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं." 

 

Mon, Sep 05, 2022, 05:36 PM

ट्रस बनी ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री

लिज़ ट्रस (Liz Truss) ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं. उनसे पहले वह मार्गरेट थैचर (Margaret Thatcher) और थेरेसा मे (Theresa May) भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर रह चुकी हैं.

Mon, Sep 05, 2022, 05:30 PM

ऋषि सुनक का दावा खत्म

47 वर्षीय सीनियर कैबिनेट मंत्री के जीत की भारी संभावना थी, जिन्होंने भारतीय मूल के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री बनने के दावे को समाप्त कर दिया. 

 

Mon, Sep 05, 2022, 05:28 PM

लिज़ ट्रस बनी ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री

ब्रिटेन की विदेश सचिव लिज़ ट्रस (Liz Truss) ने सोमवार को भारतीय मूल के पूर्व चांसलर ऋषि सनक (Rishi Sunak) को मात देते हुए ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर जीत हासिल की. अब वह औपचारिक रूप से बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी के रूप में ब्रिटिश प्रधान मंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगी.

Mon, Sep 05, 2022, 03:18 PM

नतीजों से पहले लाल निशान में लंदन शेयर बाजार

नतीजों से पहले लंदन शेयर बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. FTSE 100 यूके समय के मुताबिक सुबह 10:07 बजे 7,216.44 अंक पर ट्रेड कर रहा था. जो पिछले सेशन के क्‍लोजिंग से 0.9 फीसदी या 64 अंक नीचे रहा.  

Mon, Sep 05, 2022, 03:18 PM

ट्रस का हफ्ते भर में कदम उठाने का वादा

लिज़ ट्रस ने इंटरव्‍यू में कहा, 'मुझे लगता है कि हम कुछ बेहद गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं जिनके लिए सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए.' उन्होंने कहा कि अगर मैं प्रधानमंत्री बनी तो एक हफ्ते के अंदर कार्रवाई करूंगी. ट्रस ने कहा, 'अगर मुझे प्रधानमंत्री चुना जाता है तो मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि एक हफ्ते के अंदर घोषणाएं की जाएं कि हम बिजली बिलों और लंबे समय तक आपूर्ति के मुद्दों से कैसे निपटेंगे.' (pti) 

Mon, Sep 05, 2022, 12:53 PM

सुनक जीते तो बन जाएगा इतिहास

बोरिस जॉनसन की तरह ऋषि सुनक भी सर्वे में पीछे है. लेकिन, जिस तरह बोरिस जॉनसन ने जीत गए थे, उसी तरह 42 वर्षीय सुनक भी जीत जाते हैं, तो यह यूके में एक इतिहास बन जाएगा. भारतीय मूल का पहला ब्रिटिश प्रधानमंत्री होगा. ऋषि सुनक की ग्रैंडमदर करीब 60 साल पहले पूर्वी अफ्रीका से माइग्रेट होकर ब्रिटेन आ गई थीं. डॉक्‍टर पिता और फार्मास्टि माता की संतान सुनक की शादी इन्‍फोसिस के को-फाउंडर नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है.

Mon, Sep 05, 2022, 10:10 AM

भारतीय समयानुासर शाम 5 बजे फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीब 6 हफ्ते तक चली रैलियों और कैंपेनिंग के बाद दोनों उम्मीदवार ऋषि सुनक और लिज ट्रस की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. विजयी उम्‍मीदवार 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बोरिस जॉनसन की जगह लेगा. कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता की घोषणा 5 सितंबर स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे)  की जाएगी. सर ग्राहम ब्रैडी नए नेता के नाम का एलान करेंगे. 

 

Mon, Sep 05, 2022, 08:35 AM

नए कैबिनेट भारतीय मूल की सुएला रह सकती है इकलौती सांसद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर ब्रिटिश मीडिया की इन अटकलों पर भरोसा किया जाए कि देश के प्रधानमंत्री एवं कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद के चुनाव में विदेश मंत्री लिज ट्रस ऋषि सुनक को हरा देंगी, तो नए मंत्रिमंडल में सुएला ब्रेवरमैन भारतीय मूल की संभवत: एकमात्र ब्रितानी नेता होंगी. ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रस (47) प्रीति पटेल के स्थान पर ब्रेवरमैन को गृह मंत्री की जिम्मेदारी सौंपना चाहती हैं. टोरी नेतृत्व की प्रतियोगिता के शुरुआती चरणों में दावेदार रहीं गोवा मूल की 42 वर्षीय ब्रेवरमैन इस समय अटॉर्नी जनरल हैं. उन्होंने मध्य जुलाई में चुनाव के दूसरे दौर में दौड़ से बाहर होने के बाद ट्रस को अपना समर्थन दिया था.  (PTI) 

 

Mon, Sep 05, 2022, 08:32 AM

ऋषि सुनक का अगली सरकार को सहयोग का वादा 

ऋषि सुनक ने रविवार को कहा कि अगर वह कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में हार जाते हैं, तो वह अगली सरकार को सहयोग करेंगे. नतीजे घोषित होने से पहले बीबीसी को दिए अपने साक्षात्कार में, भारतीय मूल के ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि विदेश मंत्री लिज़ ट्रस से हारने की स्थिति में उनकी योजना संसद सदस्य बने रहने की है. सुनक से जब उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं कंजर्वेटिव सरकार का हर तरह से सहयोग करने के प्रति आशान्वित हूं.’’ यह पूछे जाने पर कि हारने की स्थिति में क्या वह कुछ वर्ष बाद फिर से 10 डाउनिंग स्ट्रीट के शीर्ष पद के लिए मैदान में दूसरी बार उतरने पर विचार करेंगे, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने अभी-अभी इस अभियान को समाप्त किया है और मुझे इससे उबरने की आवश्यकता होगी.’’ (PTI) 

Mon, Sep 05, 2022, 08:29 AM

सर्वे में लिज ट्रस आगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में भारतीय मूल के पहले सांसद के तौर पर शामिल होकर इतिहास रचने वाले ऋषि सुनक ने शनिवार को अपनी टीम और समर्थकों को धन्यवाद देकर अपना ‘रेडी फॉर ऋषि’ प्रचार अभियान समाप्त किया. ज्‍यादातर सर्वे और मीडिया की खबरों में यह कयास लगाये जा रहे हैं कि बोरिस जॉनसन का स्थान लेने के लिए हुए चुनाव के जब सोमवार को परिणाम आएंगे, तो विदेश मंत्री लिज ट्रस विजयी होंगी लेकिन सुनक ने ट्वीट करके जीत की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, ‘‘मतदान अब बंद हो गया है. मेरे सभी साथियों, प्रचार दल और मुझसे मिलने आए सभी सदस्यों को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद. सोमवार को मिलते हैं.’’ (PTI) 

 

Mon, Sep 05, 2022, 08:28 AM

ब्रिटेन का नया पीएम कौन?

ब्रिटेन के नई प्रधानमंत्री के बारे में कुछ घंटों में पता चल जाएगा. इस पद के लिए भारतीय मूल के ऋषि सुनक अपनी ही पार्टी (Conservative Party) की दूसरी उम्मीदवार लिज ट्रस के साथ कड़े मुकाबले में हैं. पीएम लिज़ ट्रस बनेंगी या ऋषि सुनक इसका फैसला कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों ने बैलट पेपर से कर दिया है.  

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Zomato को मिला GST Notice, जुर्माने और ब्याज समेत चुकाने होंगे 803 करोड़ रुपये

SEBI ने HDFC Bank को जारी किया अलर्ट लेटर, जानिए आखिर किस वजह से लिया गया ये एक्शन

Indigo से यात्रा करने वाले चेक कर लें ये डिटेल, हुए हैं कुछ बड़े बदलाव, जानिए किस टर्मिनल से उड़ेगी आपकी फ्लाइट