इजरायल में सबसे बड़े गैस फील्ड का काम शुरू, अरबों डॉलर की होगी कमाई
इजरायल की आबादी 90 लाख के आसपास है और यहां की आबादी गैस ऊर्जा का 1 फीसदी से भी कम हिस्सा इस्तेमाल करती है.
इजरायल ने अपने सबसे बड़े प्राकृतिक गैस फील्ड लेवियाथान (Leviathan) से देश के ट्रांसमिशन तंत्र को गैस देना शुरू कर दिया है. ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, गैस फील्ड की खोज भूमध्य सागर में 2010 में हुई थी और इसमें 500 अरब घनमीटर प्राकृतिक गैस है. लेवियाथान में चार उत्पादन के कुएं हैं, जिनसे गैस एक पाइपलाइन के माध्यम से सैकड़ों किलोमीटर दूर जाती है.
बता दें कि इजरायल में प्राकृतिक गैस के बड़े भंडार हैं. यहां के ऊर्जा मंत्री युवल स्टीनिट्ज ने एक बार कहा था कि इजरायल के पानी में गैस तैर रही है और यहां गैस के आकूत भंडार हैं.
गैस फील्ड के रूप में इजरायल की ऊर्जा अर्थव्यवस्था को प्राकृतिक गैस के स्रोतों में अतिरिक्त संग्रह की जरूरत पूरी करती है, जिससे वह पड़ोसी देशों मिस्र और जॉर्डन तथा यूरोप तक प्राकृतिक गैस का निर्यात कर लेता है.
इजरायल के ऊर्जा मंत्री युवल स्टीनिट्ज ने कहा, "इजरायल के लिए यह पर्व का दिन है. यह अत्यंत महत्वपूर्ण बड़ी आर्थिक तथा भू-राजनीतिक घटना है."
उन्होंने कहा कि इससे इजरायल की जनता अगले 25 सालों में अरबों डॉलर कमाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इजरायल के पास इस समय तेल-गैस के अपने खुद का अच्छा भंडार है. अपनी जरूरत से ज्यादा का निर्यात करने के बाद बाद भी इजरायल के पास प्राकृतिक गैस का काफी भंडार बच जाता है. इजरायल की आबादी 90 लाख के आसपास है और यहां की आबादी गैस ऊर्जा का 1 फीसदी से भी कम हिस्सा इस्तेमाल करती है.