Operation Ajay: इजरायल में रह रहे भारतीय की होगी सुरक्षित वापसी, भारत सरकार चलाएगी ऑपरेशन अजय, भेजा जाएगा स्पेशल चार्टेड प्लेन
Israel-Palestine Conflict, Operation Ajay: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारत ने अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय की शुरुआत की है. जानिए क्या कहा विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने.
Israel Palestine Conflict, Operation Ajay: इजरायल और फिलस्तीन के बीच चल रही जंग के बीच भारत ने इजराइल से वापस आने के इच्छुक भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. गौरतलब है कि हमास ने गत शनिवार को इजराइल पर अचानक हमला किया था जिसके बाद इजराइल ने युद्ध की घोषणा की और तेज होते युद्ध के बीच अबतक 2,200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
Israel Palestine Conflict, Operation Ajay: विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने लिखा पोस्ट
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने X हैंडल पर पोस्ट लिखा, 'हम ऑपरेशन अजय की शुरुआत कर रहे हैं ताकि देश लौटने के इच्छुक भारतीयों की वापसी को सुनिश्चित की जाएगी. विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. विदेश में रहे भारतीयों की सुरक्षा के लिए हम काफी प्रतिबद्ध हैं.' इजरायल में भारतीय दूतावास ने विदेश मंत्री के X पर लिखे पोस्ट पर जवाब दिया, 'दूतावास ने कल विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों की पहली खेप ईमेल कर दी है. बाद की उड़ानों के लिए अन्य पंजीकृत लोगों को संदेश भेजा जाएगा.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी इजरायल पीएम बेंजामिन नेतान्याहू से बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की थी. आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करते हुए, प्रधानमंत्री ने इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता व्यक्त की. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उनके फोन करने और वहां की मौजूदा स्थिति पर जानकारी देने के लिए धन्यवाद देता हूं. भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'भारत दृढ़ता से और स्पष्ट रूप से आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा करता है.' इससे पहले पीएम मोदी ने इजरायल में आतंकी हमलों की खबर पर गहरा दु:ख व्यक्त किया था. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इजरायल में आतंकी हमलों की खबर से गहरा दु:ख हुआ है. हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं.”