2024 के लिए किम जोंग उन का घातक प्लान, जासूसी सैटेलाइट और नए परमाणु हथियार बनाने का किया ऐलान
North Korea Atomic Weapons: नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन का साल 2024 के लिए घातक प्लान सामने आया है. किम ने कहा है कि उत्तर कोरिया अगले साल भी परमाणु हथियार बनाएगा.
North Korea Atomic Weapons: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा कि वर्ष 2024 में उनका देश तीन अतिरिक्त सैन्य टोही उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा, अधिक परमाणु हथियार बनाएगा और आधुनिक मानव रहित लड़ाकू साजो सामान भी बनाएगा. किम ने यह बात सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की एक प्रमुख बैठक में कही। यह बैठक अगले वर्ष देश के लिए लक्ष्य निर्धारित करने को लेकर की गई थी. किम की टिप्पणियों से स्पष्ट है कि वह देश के शस्त्रागार में हथियारों का जखीरा बढ़ाने के लिए परीक्षण जारी रखेंगे.
North Korea Atomic Weapons: किम ने कहा, युद्ध के कगार में पहुंच गया है नॉर्थ कोरिया
आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) के अनुसार, किम ने पांच दिवसीय बैठक के दौरान कहा कि उत्तर कोरिया के खिलाफ अमेरिका और उसके सहयोगियों की गतिविधियां अप्रत्याशित रहीं हैं जिससे कोरियाई प्रायद्वीप परमाणु युद्ध के कगार पर पहुंच गया है. केसीएनए के अनुसार किम ने कहा कि गंभीर हालात में हमें युद्ध प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है.’ यह बैठक शनिवार को संपन्न हुई.
North Korea Atomic Weapons: जासूसी उपग्रह का किया है प्रक्षेपण, बढ़ाई अपनी रक्षा क्षमता
केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले किम ने कहा था कि प्योंगयांग "साम्राज्यवाद विरोधी स्वतंत्र"देशों के साथ रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाएगा. कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी' के अनुसार, मंगलवार को बैठक की शुरुआत में किम ने वर्ष 2023 को “नाम और वास्तविकता दोनों में शानदार परिवर्तन और बदलाव का वर्ष बताया. केसीएनए ने कहा कि नवंबर में अपने पहले सैन्य जासूसी उपग्रह के प्रक्षेपण और अन्य परिष्कृत हथियारों की शुरूआत की बदौलत उत्तर कोरिया ने इस साल अपनी रक्षा क्षमताओं में तेजी से प्रगति की है.
केसीएनए ने कहा कि उत्तर कोरिया ने भी इस साल फसल के अच्छे उत्पादन की सूचना दी, क्योंकि देश ने समय से पहले नई सिंचाई सुविधाओं का निर्माण पूरा कर लिया. 'वर्कर्स पार्टी' की बैठक कई दिनों तक चलने की उम्मीद है, जिसमें इस वर्ष की राज्य परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी और अगले वर्ष के लिए नए उद्देश्य स्थापित किए जाएंगे.