दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति और Amazon के मुख्‍य कार्यकारी जेफ बेजोस ने अपने जिंदगी के कुछ ऐतिहासिक पल से पर्दा उठाया है. उन्‍होंने कहा कि उनके पिता माइक बेजोस अमेरिका के बाशिंदे नहीं हैं. वह 16 वर्ष की उम्र में क्‍यूबा से फ्लोरिडा आ गए थे. जेफ के मुताबिक 1962 में पिता माइक अकेले अमेरिका आए और वह टूटी-फूटी अंग्रेजी ही बोल पाते थे. लेकिन उन्‍होंने लाख संघर्ष के बाद भी हार नहीं मानी और जीवन की शुरुआत की. यह मेरे लिए गर्व का पल है. उनके इसी दृढ़ निश्‍चय की बदौलत आज हम जिंदगी के सुनहरे पल देख रहे हैं. जेफ ने कहा कि मेरे पिता अमेरिका एक सपना लेकर आए थे और वह सच हुआ. मैंने Amazon जैसी कंपनी की नींव रखी और सबसे ज्‍यादा दौलतमंद होने का खिताब पाया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

16 साल की उम्र में पिता आए अमेरिका

जेफ ने ट्वीट में कहा कि जब पिता 16 साल की उम्र में अमेरिका आए तो वह स्‍पेनिश ही ढंग से बोल पाते थे. उनका दृढ़ निश्‍चय और आशावादी नजरिया मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है. जेफ ने अपने पिता की जिंदगी के शानदार सफर को सेलिब्रेट करने के लिए यह ट्वीट और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

पिता की जिंदगी का सफर ऐतिहासिक

जेफ ने कहा कि अमेरिका में मे‍रे पिता का जीवन यापन इस बात का गवाह है कि लोग कैसे एकदूसरे की मदद करते हैं. हमने इसे स्‍टेच्‍यु ऑफ लिबर्टी के नए म्‍यूजियम की ओपनिंग पर सेलिब्रेट भी किया.

माइक मेरे असली पिता नहीं : जेफ 

जेफ ने एक और खुलासा किया कि माइक बेजोस उनके असली पिता नहीं हैं लेकिन उन्होंने मुझे अपना नाम दिया. जेफ ने बताया कि जब उनकी उम्र 4 साल की थी तब उनकी मां जैकलीन गिसे ने माइक बेजोस से शादी की. जब मेरे पिता अमेरिका आए थे तो उनके पास मात्र 3 शर्ट, 3 पैंट और एक जोड़ी जूता था.