Japan Earthquake: उत्तरी जापान के फुकुशिमा तट पर बुधवार शाम को 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप समुद्र से 60 किलोमीटर नीचे आया.

2011 में आया था भयानक भूकंप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, यह क्षेत्र उत्तरी जापान का हिस्सा है जो 11 साल पहले 2011 में एक घातक 9.0 भूकंप और सुनामी से तबाह हो गया था. इस सुनामी के चलते यहां परमाणु संयंत्र भी बर्बाद हो गया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

सुनामी की चेतावनी

एजेंसी ने मियागी (Miyagi) और फुकुशिमा प्रान्त के कुछ हिस्सों में एक मीटर (3-फुट) समुद्री उछाल के लिए सुनामी की एडवायजरी जारी की. एनएचके राष्ट्रीय टेलीविजन ने कहा कि सुनामी पहले ही कुछ क्षेत्रों में पहुंच चुकी है.

भूकंप ने टोक्यो सहित पूर्वी जापान के बड़े हिस्से को हिला दिया, जहां इमारतें बुरी तरह से हिल गई थीं. हालांकि फिलहाल किसी जान या माल के हानि की जानकारी नहीं है.