James Bond हुए इको-फ्रैंडली, अगली 007 फिल्म में Aston Martin की इलेक्ट्रिक कार चलाते नजर आएंगे
जेम्स बॉन्ड सीरिज के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है. आपका मनपसंद सुपर हीरो इको-फ्रैंडली बन गया है.
जेम्स बॉन्ड (James Bond) सीरिज के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है. आपका मनपसंद सुपर हीरो इको-फ्रैंडली बन गया है. अगली 007 सीरिज की फिल्म में जेम्स बॉन्ड एस्टन मार्टिन (Aston Martin) की इलेक्ट्रिक कार चलाते नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेनियल क्रेग 007 सीरिज की अगली फिल्म में पहली बार किसी इलेक्ट्रिक कार में दिखाई देंगे. बताया जा रहा है कि लिमिटेड एडिशन वाली इस कार Rapide E की कीमत 2.50 लाख पाउंड है.
बताया जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर कैरी जोजी फुकुनागा की पहल पर ऐसा किया जा रहा है. वे इससे पहले बॉन्ड 25 का निर्देशन भी कर चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फुकुनागा प्रकृति प्रेमी हैं और इस कारण उन्होंने ये आइडिया दिया कि इस बार इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल किया जाएगा.
दि सन की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में फुकुनागा की बातचीत एस्टन मार्टिन से हुई है. शूटिंग के लिए Rapide E मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा. इस मॉडल की घोषणा पिछले सितंबर को की गई. 602 हार्सपावर की ये गाड़ी 0 से 60 किलोमीटर की रफ्तार चार सेकेंड में पकड़ लेती है. और इसकी अधिकतम स्पीड 155 मील प्रति किलोमीटर है. इस तरह से देखा जाए तो ये गाड़ी बॉन्ड फिल्मों के लिए एकदम फिट है. ये एक लिमिटेड एडिशन की गाड़ी है, जिसकी सिर्फ 155 गाड़ियां बनाई जाएंगी.