अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की इजरायल यात्रा के बाद अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी इजरायल का दौरा करेंगे. यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक संघर्ष को खतरनाक रूप से बढ़ने से रोकने में मदद करने के मकसद से इजरायल और व्यापक क्षेत्र की दो दिवसीय यात्रा शुरू करने वाले हैं. वे आज यानी गुरुवार को इजरायल जाएंगे और अन्य क्षेत्रीय राजधानियों की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग से मिलेंगे, रॉयटर्स ने यूके प्रधानमंत्री कार्यालय का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक ऋषि सुनक 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले के मद्देनजर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए तेल अवीव पहुंचेंगे. अपनी यात्रा से पहले यूके पीएम सुनक ने एक बयान में कहा कि हमास के भयावह कृत्य के बाद कई लोगों की जान चली गई है. हर एक नागरिक की मौत एक त्रासदी की तरह है.

बुधवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति पहुंचे थे इजरायल

सुनक की यात्रा से एक दिन पहले बुधवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन भी इजरायल की यात्रा पर आए थे. अमेरिकी राष्‍ट्रपति की यात्रा से पहले गाजा के अस्‍पताल में हुए हमले और उसमें मारे गए सैंकड़ों लोगों की मौत पर बाइडेन ने गहरा दुख और नाराजगी व्‍यक्‍त की थी, साथ ही अपने सुरक्षा सलाहकारों से इस मामले पर ज्यादा विवरण इकट्ठा करने को कहा था. इजरायल आने के बाद बाइडेन ने भी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. इसके बाद इजरायल को गाजा अस्‍पताल हमले के मामले में क्‍लीन चिट भी दे दी.

गाजा और वेस्ट बैंक के निवासियों के लिए मदद की घोषणा

इसके साथ ही बाइडेन ने गाजा और वेस्ट बैंक के निवासियों के लिए अमेरिकी मानवीय सहायता में 100 मिलियन डॉलर की भी घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पेंटागन द्वारा सबूत दिखाए गए हैं कि मंगलवार रात गाजा सिटी अस्पताल में हुए घातक विस्फोट के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं था. बता दें कि इजरायल और हमास के बीच चल रही इस जंग में अमेरिका पहले ही कह चुका है कि वो इजरायल के साथ है. इजरायल पर हमास के अचानक किए हमले में 1,000 से अधिक लोगों के मारे जाने और उन्हें अगवा किए जाने की प्रतिक्रिया में अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है. अमेरिका ने इजरायल पर हमले को लेकर हमास के 10 सदस्यों के एक समूह और कुछ देशों में फैले उसके वित्‍तीय नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया है.