'भारतीयों ने सिर्फ एक महीने में किए इतने डिजिटल पेमेंट, जितने पूरे अमेरिका ने 3 साल में किए'
एस जयशंकर ने भारत में कैशलेस पेमेंट (Cashless Payment) और यूपीआई (UPI) की क्रांति की बात करते हुए कहा कि भारतीयों ने सिर्फ एक महीने में इतने कैशलेस ट्रांजेक्शन किए हैं, जितने अमेरिका 3 सालों में करता है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर युगांडा और नाइजीरिया के दौरे के अंतिम चरण में नाइजीरिया पहुंचे हैं. एस जयशंकर ने भारत में कैशलेस पेमेंट (Cashless Payment) और यूपीआई (UPI) की क्रांति की बात करते हुए कहा कि भारतीयों ने सिर्फ एक महीने में इतने कैशलेस ट्रांजेक्शन किए हैं, जितने अमेरिका 3 सालों में करता है.
उन्होंने कहा कि हर भारतीय की जिंदगी काफी आसान हो चुकी हैं और यह इसलिए हुआ है क्योंकि हमने टेक्नोलॉजी को काफी बढ़ावा दिया है. आप यह भुगतान के मामले में देख सकते हैं. बहुत ही कम लोग कैश का इस्तेमाल करते हैं. आज भारत में हम सिर्फ एक महीने में इतनी डिजिटल ट्रांजेक्शन करते हैं, जितनी पूरे अमेरिका के लोगों ने 3 सालों में किए हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा कि भारत को आज अपनी परंपराओं, अपनी संस्कृति और अपने इतिहास पर गर्व है. उन्होंने साथ ही रेखांकित किया कि बहुत कम ऐसी सभ्यताएं हैं जो एक आधुनिक राष्ट्र के तौर पर अस्तित्व में हैं और ‘‘हम उनमें से एक हैं’’. जयशंकर युगांडा में गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद नाइजीरिया पहुंचे और उन्होंने भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.
विदेश मंत्री के रूप में पहली बार यहां आये जयशंकर ने कहा, ‘‘हम आज दुनिया को संदेश दे रहे हैं कि आज एक ऐसा भारत है जिसे अपनी परंपराओं, अपनी संस्कृति, अपने इतिहास पर गर्व है.’’ मंत्री ने कहा कि दुनिया में बहुत कम ऐसी सभ्यताएं हैं जो एक आधुनिक राष्ट्र के रूप में बची हैं और ‘‘हम उनमें से एक हैं.’’
नाइजीरिया के साथ संबंधों पर जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच लगभग 12-15 अरब अमेरिकी डॉलर का कारोबार है और उन्होंने नाइजीरियाई निवेशकों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया.