इस भारतीय के टिप्स से पैसा कमाते हैं रईस, अब लंदन में बनाया यह रिकॉर्ड
रवि मेहता ने लंदन के सबसे महंगे इलाके में अब तक के सबसे ज्यादा किराए पर ऑफिस लेकर रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने अपने नए ऑफिस के लिए 250 पाउंड यानी लगभग 22700 रुपए प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से किराये पर जगह ली है.
कहते हैं कि पैसा, पैसे को खिंचता है. पैसा तो हर किसी के पास होता है, लेकिन फिर हर कोई रईस क्यों नहीं होता. उनका पैसा, और पैसे को क्यों नहीं खींच पाता है. यह विचार अक्सर आपके मन में आता होगा. लेकिन आपको यह भी पता होगा कि पैसे से पैसे को खींचने के लिए अपने पैसे का सही निवेश बहुत जरूरी है. केवल घर, लॉकर या बैंक खाते में जमा पैसे से आप रईस नहीं बन सकते. इसके लिए विशेषज्ञ टिप्स बताते हैं.
ऐसे ही एक मनी एक्सर्ट हैं रवि मेहता. रवि मेहता लंदन में रहते हैं लोगों को पैसे से पैसा बनाने के टिप्स देते हैं. रवि ने 10 साल पहले इनवेस्टमेंट के मामलों में विशेषज्ञता रखने वाली स्टीडव्यू कैपिटल मैनेजमेंट की स्थापना की थी. इनवेस्टर्स को रवि के टिप्स इतने पसंद आए कि देखते ही देखते लोग रईस बनने लगे और रवि की कंपनी भी 2.5 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई.
सबसे महंगी प्रॉपर्टी लेकर बनाया रिकॉर्ड
अब रवि मेहता ने लंदन के प्रॉपर्टी मार्केट में तहलका मचा दिया है. रवि ने लंदन के सबसे महंगे इलाके में अब तक के सबसे ज्यादा किराए पर ऑफिस लेकर रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने अपने नए ऑफिस के लिए 250 पाउंड यानी लगभग 22700 रुपए प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से किराये पर जगह ली है.
लंदन के मेफेयर स्थित बर्कले स्क्वायर ( Berkeley Square) सबसे महंगा इलाका माना जाता है. बर्कले स्क्वायर में कई दिग्गज कंपनियों के लिए ऑफिस हैं. यहां रवि ने अपने ऑफिस के लिए जमीन किराए पर ली है. यहां अभी तक किराए की प्रॉपर्टी का रेट 190 पाउंड प्रति स्क्वायर फुट चल रहा था, लेकिन रवि ने 250 पाउंड प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से किराए पर ऑफिस लिया है. फैशन की दुनिया के टायकून लॉरेंस फैशन ने 2017 में 190 पाउंड प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से ऑफिस किराए पर लिया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी
रवि मेहता ने मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस निकोलेट बर्ड (Nicolette Bird) से साल 2010में शादी की थी. निकोलेट बर्ड ने कई हिंदी तथा स्थानीय भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. 2008 में उन्होंने 'रॉक ऑन' में मुख्य भूमिका अदा की थी. इसके बाद निकोलेट 2010 में आई स्ट्राइकर में नूरी की भूमिका में नजर आई थीं. निकोलेट ने तेलगू और कन्नड फिल्मों में काम किया है.