कौन हैं भारतीय मूल की सुष्मिता शुक्ला, जिन्हें बनाया गया है फेडरल रिजर्व ऑफ न्यूयॉर्क का फर्स्ट वाइस प्रेसीडेंट
भारतीय मूल की सुष्मिता शुक्ला (Sushmita Shukla) को न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक (Federal Reserve Bank of New York) ने फर्स्ट वाइस प्रेसीडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है.
न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक (Federal Reserve Bank of New York) ने भारतीय मूल की बीमा दिग्गज सुष्मिता शुक्ला (Sushmita Shukla) को फर्स्ट वाइस प्रेसीडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है. फर्स्ट वाइस प्रेसीडेंट के रूप में 54 वर्षीय शुक्ला संस्था की दूसरी सबसे बड़ी अधिकारी होंगी. न्यूयॉर्क फेड (Fed New York) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उनकी नियुक्ति को फेडरल रिजर्व सिस्टम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा अप्रूव्ड है.
शुक्ला ने कही ये बात
शुक्ला ने एक बयान में कहा, "मैं न्यूयॉर्क फेड जैसे संस्थान के लिए काम करने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं." उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने करियर में सीखी गई सभी बातों को लागू करूंगी, जिसमें मेरी तकनीक, संचालन और जोखिम-केंद्रित अनुभव शामिल हैं, जो प्रमुख गतिविधियों को आगे बढ़ाने और इस महत्वपूर्ण संस्थान के समर्पित नेतृत्व का समर्थन करने के लिए हैं."
क्या होगा न्यूयॉर्क फेड में शुक्ला का रोल
बैंक के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ, शुक्ला संगठन की रणनीतिक दिशा की स्थापना, संचार और निष्पादन करेंगी. वह फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के वैकल्पिक वोटिंग सदस्य के रूप में भी काम करेंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
न्यूयॉर्क फेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन सी विलियम्स (John C Williams) ने कहा, "सुष्मिता एक गतिशील, प्रेरक और अत्यधिक प्रभावी नेता हैं, जो बड़े पैमाने के उद्यमों और परिवर्तन पहलों का नेतृत्व करने के लिए व्यापक अनुभव लाती हैं."
20 साल का है बैंकिंग एक्सपीरिएंस
उन्होंने कहा कि उनके पास प्रौद्योगिकी और चुस्त नवाचार विधियों का गहन ज्ञान है और वास्तव में विविध और समावेशी संस्कृति बनाने के बारे में भावुक हैं. शुक्ला ने लगभग 20 वर्षों तक बीमा उद्योग में नेतृत्व की भूमिका निभाई है, मुख्य रूप से संचालन, प्रौद्योगिकी और उद्यम-व्यापी परिवर्तन प्रयासों का नेतृत्व किया है. कनेक्टिकट में रहने वाली शुक्ला न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से एमबीए हैं और मुंबई विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं.