Starbucks New CEO: कॉफी हाउस की मल्टीनेशनल चेन स्टारबक्स (Starbucks) ने नए सीईओ नियुक्ति की जानकारी दी है. कंपनी ने भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन को स्टारबक्स का नया सीईओ (New CEO of Starbucks) चुना है. बता दें कि लक्ष्मण नरसिम्हन 1 अक्टूबर से स्टारबक्स के नए सीईओ के तौर पर काम शुरू करेंगे और अप्रैल 2023 तक अंतरिम सीईओ के तौर पर हावर्ड शूल्ट्ज चीफ के तौर पर काम करेंगे. लक्ष्मण नरसिम्हन की उम्र 55 साल है और उन्होंने अभी तक लाएसोल एंड इन्फामिल बेबी, यूके स्थित Reckitt Benckiser Group PLC के चीफ के तौर पर काम कर चुके हैं. 

1 अक्टूबर से करेंगे काम शुरू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टारबक्स  बोर्ड की अध्यक्ष मेलोडी हॉब्सन ने कहा कि कंपनी का मानना है कि कंपनी के सीईओ के तौर पर हमें एक असाधारण व्यक्ति मिला है और हमें उम्मीद है कि वो यहां उल्लेखनीय काम करेंगे. उन्होंने बताया कि इसी साल 1 अक्टूबर से लक्ष्मण नरसिम्हन स्टारबक्स के तौर पर काम करना शुरू करेंगे. 

इसके आगे उन्होंने बताया कि हमने हावर्ड शूल्ट्ज से अप्रैल 2023 तक अंतरिम सीईओ के तौर पर काम करने को कहा है, ताकि वो उस अवधि तक नए सीईओ की जरूरत पड़ने पर मदद कर सके. बता दें कि अपने ग्रोथ लक्ष्य को पाने के लिए स्टारबक्स को और वर्कर्स की जरूरत है. 

दशक के अंत तक 20000 कैफे खोलने का लक्ष्य

कंपनी का लक्ष्य है कि वो इस दशक के अंत तक 20000 कैफे दुनियाभर में खोल दे. इसके अलावा स्टॉक को लेकर इन्वेस्टर्स के सेंटीमेंट को भी सुधारना है. बता दें कि पिछले साल हावर्ड शूल्ट्ज की वापसी के ऐलान के बाद कंपनी के स्टॉक में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. 

कौन हैं लक्ष्मण नरसिम्हन?

लक्ष्मण नरसिम्हन ने पुणे यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएट की है और पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के लाउडर इंस्टीट्यूट से जर्मन और इंटरनेशनल स्टडीज से मास्टर डिग्री की है. बता दें कि उन्होंने सितंबर 2019 में Reckitt ज्वाइन किया था और कोरोना महामारी के दौरान कंपनी को गाइड किया था. इसके अलावा उन्होंने पेपसिको में ग्लोबल चीफ कमर्शियल ऑफिसर के तौर पर भी काम किया है.