संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय मूल के एक व्यक्ति की अबू धाबी में 27 लाख डॉलर (करीब 18.65 करोड़ रुपये) की लाटरी निकली है. बिग टिकट अबूधाबी लाटरी में लगातार चौथी बार भारतीय का नंबर निकला है. खलीज टाइम्स की रपट के मुताबिक रविंद्र भुल्लर को ड्रा में विजेता घोषित किया गया है. यह ड्रा बुधवार को अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविंद्र भुल्लर उस वक्त मुंबई में थे, इसलिए उन्हें तुरंत इसकी जानकारी नहीं दी सकी थी. उनकी बेटी ने आयाजकों को बताया कि वह मुंबई में है और उनसे एक हफ्ते बाद बात हो पाएगी. भुल्लर ने 26 मार्च को इस लॉटरी का टिकट खरीदा था. इसका टिकट नंबर 085524 था.

खलीज टाइम्स के मुताबिक पिछले महीने भी एक भारतीय ने इस लॉटरी में करीब 20 करोड़ रुपये जीते थे. ये लॉटरी केरल के रॉजी जॉर्ज ने जीती थी. उन्होंने बताया कि यह उनका चौथा या पांचवां प्रयास था.

(एजेंसी इनपुट के साथ)