महज 13 साल की उम्र में बना बिजनेसमैन, जानिए कैसे चढ़ी सफलता की सीढ़ी
दुबई में 13 साल का 1 भारतीय बच्चा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक बन गया है. उसके नाम एक और उपलब्धि पहले से है.
दुबई में 13 साल का 1 भारतीय बच्चा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक बन गया है. उसके नाम एक उपलब्धि पहले से है, वह यह कि उसने 4 साल पहले अपना पहला मोबाइल एप्लिकेशन तैयार किया था. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि केरल के छात्र आदित्यान राजेश ने जब मोबाइल एप विकसित किया था तब वह 9 साल का था. कमाल की बात यह है कि राजेश ने अकेले बोर होने से बचने के लिए मोबाइल एप बनाया था. इसके बाद वह ग्राहकों के लिए लोगो और वेबसाइट तक बनाने लगा.
5 साल की उम्र से खेल रहा कम्प्यूटर से
राजेश 5 साल की उम्र से ही कम्प्यूटर ऑपरेट कर लेता है. खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार उसने 13 साल की उम्र में ट्राइनेट साल्यूशंस नाम की कंपनी बनाई है. राजेश ने बताया कि उसका जन्म केरल के थिरूविला में हुआ है. वह जब 5 साल का था तब उसका परिवार दुबई शिफ्ट हो गया. मेरे पिताजी ने जो पहली वेबसाइट दिखाई वह बीबीसी टाइपिंग थी. इस साइट पर बच्चे कम्प्यूटर टाइपिंग सीखते हैं.
कंपनी में हैं 3 कर्मचारी
राजेश ने बताया कि उसकी कंपनी में 3 कर्मचारी हैं. ये कर्मचारी उसके स्कूल के दोस्त हैं. उसने कहा कि 18 साल की उम्र तक वह अपनी कंपनी को पूरी तरह स्थापित करना चाहता है. कंपनी ने अब तक 12 ग्राहकों को सेवाएं दी हैं. उन्हें सर्विस पूरी तरह मुफ्त दी गई है.