Bhavya Lal Latest News: अमेरिका से भी फिर एक अच्छी खबर आई है. भारतीय-अमेरिकी भव्या लाल (Indian-American Bhavya Lal) को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की तरफ से अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी की कार्यकारी प्रमुख (Executive Chief) नियुक्त किया गया. IANS की खबर के मुताबिक, लाल अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) की तरफ से नासा में बदलाव संबंधी समीक्षा दल की सदस्य हैं और बाइडेन प्रशासन के तहत एजेंसी में बदलाव संबंधी काम-काज को देख रही हैं. खबर के मुताबिक, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (US Space Agency NASA) ने एक बयान में कहा कि भव्या लाल के पास इंजीनियरिंग और स्पेस टेक्नोलॉजी का बड़ा अनुभव है. लाल स्पेस टेक्नोलॉजी और पॉलिसी कम्यूनिटी की सक्रिय सदस्य भी हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एजेंसी में कार्यवाहक प्रमुख के रूप में जुड़ी हैं भव्या लाल (Bhavya is associated as acting head of the agency)

नासा (NASA) ने एक बयान में कहा कि नासा ने वरिष्ठ एजेंसी पदों के लिए नियुक्तियों का नाम दिया है. भव्या लाल एजेंसी में कार्यवाहक प्रमुख के रूप में जुड़ी हैं. फिलिप थॉम्पसन व्हाइट हाउस के संपर्क के रूप में काम करेंगे, एलिसिया ब्राउन लेजिसलेटिव और अंतर सरकारी मामलों के ऑफिस के लिए सहयोगी प्रशासक के रूप में काम करेंगे. मार्क एटाइक एजेंसी के कम्यूनिकेशन ऑफिस के लिए सहयोगी प्रशासक के रूप में काम करेंगे. इसके अलावा, जैकी मैकगिनैस एजेंसी में प्रेस सचिव और रीगन हंटर एजेंसी के कार्यालय के विशेष सहायक के रूप में काम करेंगे.

15 साल का है एक्सपीरियंस (Bhavya Lal has 15 years of Experience)

खबर में कहा गया है कि भव्या लाल के पास 2005 से 2020 तक इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस एनालिसिस साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (एसटीपीआई) में रिसर्च स्टाफ के एक मेंबर के रूप में काम करते हुए इंजीनियरिंग और स्पेस टेक्नोलॉजी में व्यापक अनुभव है.

कई पदों पर  किया है काम (Worked in many positions)

बयान में कहा गया है कि उन्होंने व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी और नेशनल स्पेस काउंसिल के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, रणनीति और नीति के विश्लेषण का नेतृत्व किया. साथ ही नासा, रक्षा विभाग और खुफिया सहित संघीय अंतरिक्ष-उन्मुख संगठन के लिए भी काम किया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.