भारत अपनी नौसेना को मजबूत बनाने के लिए अमेरिका से 24 बहु-भूमिका वाले एमएच-60 ‘रोमियो' पनडुब्बी-रोधी हेलीकॉप्टर खरीदना चाहता है. यह सौदा करीब 2 अरब डॉलर में होने का अनुमान है. रक्षा उद्योग से जुड़े सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. भारत को एक दशक से अधिक समय से इस तरह के हंटर हेलीकॉप्टर की जरूरत है. सूत्रों ने बताया कि अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सिंगापुर में हुई बैठक के बाद हेलीकॉप्टर सौदे को कुछ महीनों में अंतिम रूप दिये जाने की उम्मीद है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका को अनुरोध-पत्र भेजा

सिंगापुर में एक क्षेत्रीय शिखर बैठक से इतर पेंस और मोदी के बीच यह बैठक हुई. बैठक में द्विपक्षीय रक्षा संबंधों का मुद्दा शीर्ष पर रहा. सूत्रों ने कहा कि भारत ने 24 बहु-भूमिका हेलीकॉप्टर-एमएच 60 रोमियो सीहॉक की "तत्काल आवश्यकता" को ध्यान में रखते हुए अमेरिका को अनुरोध-पत्र भेजा है. हाल के महीनों में, भारत और अमेरिका के बीच रक्षा समझौतों में तेजी आई है. अमेरिकी सरकार के भारत की रक्षा आवश्यकताओं के मद्देनजर अपने उच्च तकनीक सैन्य उपकरणों के दरवाजे खोल दिये हैं.

123 हेलीकॉप्टर के विनिर्माण की योजना

सूत्रों के मुताबिक, एमएच-60 रोमियो सौदा ऑफसेट आधार पर होने की संभावना है. भारत की योजना अपनी दीर्घकालिक योजना के तहत यहीं (भारत) पर 123 हेलीकॉप्टरों के विनिर्माण की है. उद्योग सूत्रों ने कहा कि इस सौदे के साथ भारत और अमेरिका के बीच रक्षा व्यापार बढ़कर 20 अरब डॉलर से ऊपर चला जाएगा.

भारतीय नौ सेना के लिए होगा मददगार

एमएच 60 रोमियो सी-हॉक हेलीकॉप्टर अमेरिकी नेवी के बेड़े में शामिल है. इसे दुनिया के सबसे अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर के रूप में जाना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर को जहाज, युद्धपोत और विमान वाहक पोत से ऑपरेट किया जा सकता है. हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के आक्रामक रवैये को देखते हुए भारत को इसकी तत्काल जरूरत है.

(इनपुट एजेंसी से)