भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए सलेक्ट Visa सर्विस को फिर शुरू किया
भारत ने कनाडा के लिए कलेक्ट वीजा सर्विस को फिर से बहाल करने का फैसला किया है. यह 26 अक्टूबर यानी गुरुवार से लागू हो रहा है. 4 सिचुएशन में यह वीजा जारी किया जाएगा.
भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए सलेक्ट वीजा सर्विस को फिर से बहाल किया है. कनाडा के ओटावा स्थित भारतीय उच्चायुक्त की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 26 अक्टूबर से चार कैटिगरी में सलेक्टर वीजा सर्विस बहाल हो जाएगी. एंट्री वीजा मिलने लगेगा. इसके अलावा बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा सर्विस को फिर से बहाल किया गया है.
डिप्लोमैटिक क्राइसिस शुरू हो गई थी
दरअसल वीजा सर्विस पर अस्थाई रोक लगने के कारण भारत और अमेरिका के बीच डिप्लोमैटिक क्राइसिस की स्थिति पैदा हो गई थी. हाल ही में 40 कनाडाई डिप्लोमैट को इसके कारण निष्कासन का सामना करना पड़ा था. हालांकि अभी भी इमरजेंसी सिचुएशन बना रहेगा और इसपर गंभीरता से विचार किया जाएगा.
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद शुरू हुआ था विवाद
भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कूटनीतिक विवाद शुरू हुआ था. जून में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद यह विवाद पैदा हुआ. इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था. उसके बाद वीजा सर्विस पर रोक लगाई गई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें