अमेरिका को राहत! दाल-ड्राई फ्रूट्स पर अभी ऊंचे शुल्क नहीं लगाएगा भारत
सरकार ने बादाम, अखरोट, दाल जैसे 29 अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी रूप से ऊंचा सीमा शुल्क लगाने की समयसीमा एक अप्रैल तक बढ़ा दी है.
सरकार ने बादाम, अखरोट, दाल जैसे 29 अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी रूप से ऊंचा सीमा शुल्क लगाने की समयसीमा एक अप्रैल तक बढ़ा दी है.
भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार पैकेज को लेकर चर्चा जारी है, ऐसे में वाणिज्य मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से अमेरिकी उत्पादों पर उच्च सीमा शुल्क लगाने को लेकर अधिसूचना के क्रियान्वयन की समयसीमा बढ़ाने को कहा था.
एक अधिसूचना में कहा गया है कि अमेरिका से आयातित कुछ वस्तुओं पर बढ़ा हुआ सीमा शुल्क लगाने की सीमा दो मार्च 2019 से बढ़ाकर एक अप्रैल 2019 कर दी गई है.
अमेरिका के कुछ इस्पात और एल्यूमीनियम उत्पादों पर उच्च सीमा शुल्क लगाने के बाद भारत ने जून 2017 में जवाबी कदम के रूप में ऊंची दर से शुल्क लगाने का निर्णय किया था.