आतंकवादियों, उग्रवादियों के लिए सुरक्षित पनागाह बन रहा है कनाडा, कनाडा सरकार के आरोप राजनीति से प्रेरित: अरिंदम बागची
MEA on India Canada Relations: भारत और कनाडा के रिश्तों में पिछले कुछ दिनों से काफी खटास आई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'आतंकवादियों, उग्रवादियों और संगठित अपराध के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बन रहा है.'
भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में आई दरार के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि हरदीप सिंह निज्जर मौत के बाद अब तक कनाडा की तरफ से कोई ठोस जानकारी साझा नहीं की गई. वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कनाडा सरकार के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि कुछ हद तक पूर्वाग्रह है. ये आरोप मुख्य रूप से राजनीति से प्रेरित हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'प्रतिष्ठा को नुकसान की बात करें, अगर कोई देश है जिसे चिंता करने की जरूरत है, तो वह कनाडा है. जिसकी आतंकवादियों, उग्रवादियों और संगठित अपराध के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह के रूप में प्रतिष्ठा बढ़ रही है.'
MEA on India Canada Issue: वीजा सस्पेंड करने पर दिया ये जवाब
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'कनाडा में भारतीय कांसुलेट और उच्चायोग का कामकाज खतरों और धमकियों से प्रभावित हुआ है. इसके चलते हम कनाडा में हम वीजा आवेदनों की प्रोसेसिंग में अभी असमर्थ है. जब स्थिति सामान्य होगी तो हम सामान्य प्रक्रिया बहाल करेंगे. हम लगातार समीक्षा कर रहे हैं.' अरिंदम बागची के मुताबिक, 'हमने कनाडा सरकार को सूचित किया है कि हमारी पारस्परिक राजनयिक उपस्थिति में समानता होनी चाहिए.'
MEA on India Canada Issue: राजनीति से प्रेरिक है कनाडा सरकार के आरोप
अरिंदम बागची ने कहा, 'कनाडा राजनयिक की उपस्थिति संख्या कनाडा में हमारी तुलना में बहुत अधिक है. राजनयिक उपस्थिति में समानता होनी चाहिए. भारत में कनाडा के राजनयिकों की संख्या अधिक है. हमने उन्हें बताया है कि इसे बराबर करने की जरूरत उनके राजनयिकों की संख्या कम होगी. इसको वर्क आउट किया जा रहा है .' वहीं, कनाडा सरकार के आरोपों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ' मुझे लगता है कि कुछ हद तक पूर्वाग्रह है. उन्होंने आरोप लगाए हैं और उन पर कार्रवाई की है. हमें ऐसा लगता है कि कनाडा सरकार के ये आरोप मुख्य रूप से राजनीति से प्रेरित हैं.'
MEA on India Canada Issue: जानकारी पर गौर करने पर तैयार सरकार
कनाडा में भारतीय वाणिज्य दूतावास में सुरक्षा बढ़ाने के सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा,'हमारा मानना है कि सुरक्षा प्रदान करना मेजबान सरकार की जिम्मेदारी है. कुछ जगहों पर हमारी अपनी सुरक्षा व्यवस्था भी है. लेकिन इस पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं करना ठीक नहीं है. यह उचित स्थिति नहीं है.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारत-कनाडा विवाद पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'हमें उपलब्ध कराई गई किसी भी विशिष्ट जानकारी पर गौर करने के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी तक हमें कनाडा से कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है. हमारी ओर से कनाडा में रहकर कुछ लोगों के द्वारा आपराधिक गतिविधियों के बारे में विशिष्ट सबूत कनाडा के साथ साझा किए गए हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई है.'