Superyatch: दुनिया के सबसे बड़े दिग्गज और रईस ई- कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस की बोट Superyatch के लिए एक ऐतिहासिक पुल (Superyatch) को तोड़ा जाएगा. इस बोट की लागत 485 मिलियन डॉलर है. यह सुपरबोट थ्री-मास्टेड है और इसकी ऊंचाई 40 मीटर है. पुल को तोड़ने का खर्चा बेजोस वाहन ही करेंगे. इस पुल को सन 1878 में बनाया गया था लेकिन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजियों की बमबारी से इसे नुकसान हुआ जिसके बाद इसे री-बिल्ड किया गया. Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, नीदरलेंड के तटीय शहर  रॉटरडम की स्थानीय सरकार ने बताया कि बेजोस की आलिशान बोट को रास्ता देने के लिए 144 साल पुराने पुल का हिस्सा गिराया जाएगा. इस सुपरबोट को ले जाने के लिए पुल के बीच का हिस्सा तोड़ दिया जाएगा. आपको बता दें कि इस पुल का संबंध हिटलर से भी है. द्वितीय विश्वयुद्ध  के दौरान हिटलर की सेना ने इस पर बम बरसाए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

2017 में हुई थी ब्रिज की मरम्मत 

सुपरबोट को ले जाने के लिए एक यही रास्ता है और ऐसा बिना पुल को हटाए संभव नहीं है. हालांकि इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा देखा गया है. 2017 में इस पुल की मरम्मत के बाद लोकल काउंसिल ने ये वादा किया था कि इस पुल के साथ फिर कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. हालंकि स्थानीय सरकार का कहना है कि सुपरबोट के गुजरने के बाद इसे दोबारा बनाया जाएगा.

417 फीट लंबा है ये बोट 

यह समुद्र का एक मात्र रास्ता है. अरबपति बेजोस ही इस ऑपरेशन के लिए बिल का भुगतान करेंगे. जेफ बेजोस का बोट 417 फीट लंबा है. इसका कोड नेम Y721 है. बेजोस अपने महंगे लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल उन्होंने अपनी स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन से पहली पैसेंजर फ्लाइट से स्पेस की यात्रा की थी.