बड़ी से बड़ी और अनोखी चोरी के बारे में तो आपने सुना ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी टॉयलेट की चोरी सुनी है! है ना अजीब चोरी, लेकिन सच है. लंदन में चोर एक टॉयलेट को ही चुरा ले गए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली बार में सुनने में यह जरूर अटपटा लगेगा कि चोर भला टॉयलेट का क्या करेंगे. लेकिन आपको बता दें कि यह टॉयलेट कोई मामूली टॉयलेट नहीं था. यह दुनिया का सबसे कीमत टॉयलेट था और यह किसी सीमेंट या पत्थर का बना नहीं था बल्कि, सोने का बना था. इसकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

सोने के इस टॉयलेट को इतालवी कलाकर मॉरीजियो कैटेलन ने तैयार किया था. भले ही यह सोने से बना हो, लेकिन यह काम सामान्य टॉयलेट की तरह की करता था. इसमें सभी सुविधाएं लगी हुई थीं. 

 

सोने से बने इस टॉयलेट को ब्लेनहेम पैलेस में लगी एक प्रदर्शनी में रखा गया था. इंग्लैंड के ऑक्सफोर्डशायर के ब्लेनहोम पैलेस में बने बाथरूम में 18 कैरेट सोने का टॉयलेट लगाया हुआ था, जिसे चोर चोरी करके ले गए. इस टॉयलेट का नाम अमेरिका है. 

ब्लेनहेम पैलेस के एक अधिकारी ने बताया कि यह चोरी 14 सितंबर की तड़के 4.50 बजे हुई. टॉयलेट की चोरी का पता उस समय लगा जब टॉयलेट रूम से पानी बहकर बाहर आने लगा. इस टॉयलेट को आम लोगों के लिए गुरुवार को खोला गया था.