तुर्किए में एक बार फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, अफगानिस्तान और सिक्किम में भी आया भूकंप
तुर्किए में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसके अलावा अफगानिस्तान और भारत के पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में भी झटके आए हैं.
Earthquake in Turkiye, Afghanistan and Sikkim: तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इस बीच एक बार फिर तुर्की में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ये झटके तुर्किए के दक्षिणपूर्वी शहर कहरामनमारस में आए. रिक्टर पैमाने में भूकंप की तीव्रता महज 4.7 थी. गौरतलब है कि तुर्किए में पिछले दिनों आया 7.8 तीव्रता का भूकंप साल 1939 के बाद से ये सबसे बड़ा भूकंप है. तुर्किए के अलावा अफगानिस्तान और भारत के सिक्कम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
रात 12 बजे आया भूकंप
यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक ये भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 12 बजकर तीन मिनट पर आया है. गौरतलब है कि तुर्किए में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 33 हजार पहुंच गया है. इस बीच भूकंपग्रस्त क्षेत्र के नजदीक हाते (Hatay) एयरपोर्ट एक बार फिर से चालू हो गया है. स्थानीय नागरिक जिनके घर भूकंप में तबाह हो गए हैं अब अपनी कार और टेंट्स में सोने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि कीमती सामान जैसे सोना आदि चोरी हो गया है. राष्ट्रपति अर्दोगान का कहना है कि लूटेरों से सख्ती से निपटा जाएगा.
अफगानिस्तान- सिक्किम में भी भूकंप के झटके
अफगानिस्तान के 100 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित फैजाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके सोमवार भारतीय समयानुसार सुबह 6:47 बजे आए. वहीं, भारत के पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम के युकसोम से 70 किमी उत्तर पश्चिम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 4.3 है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार ये भूकंप सुबह लगभग चार बजकर 15 मिनट पर आया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अफगानिस्तान और सिक्किम में फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. तुर्किए में भूकंप से घायलों की संख्या 92,600 से अधिक पहुंच गई है. भारत की NDRF की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही है.