JAPAN में बिकाऊ हैं 1 करोड़ सस्ते मकान, 3 लाख रुपए देकर बन सकते हैं मालिक?
अगर आप विदेश में सस्ता मकान खरीदना चाहते हैं तो जापान आपके लिए मुफीद डेस्टिनेशन है.
ये मकान आकिया (Akiya) बैंक वेबसाइट पर बिक रहे हैं. (फोटो : यामामोटो)
ये मकान आकिया (Akiya) बैंक वेबसाइट पर बिक रहे हैं. (फोटो : यामामोटो)
अगर आप विदेश में सस्ता मकान खरीदना चाहते हैं तो जापान आपके लिए मुफीद डेस्टिनेशन है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जापान में करीब 1 करोड़ मकान खाली पड़े हैं. ये मकान आकिया (Akiya) बैंक वेबसाइट पर बिक रहे हैं. इनमें कई तो मुफ्त में मिल रहे हैं लेकिन शर्त के साथ. शर्त यह है कि मकान खरीदने वाले ग्राहक को जापान का प्रॉपर्टी टैक्स चुकाना होगा. आकिया का अर्थ जापानी भाषा में खाली मकान होता है.
1 करोड़ मकान पड़े खाली
सीएनबीसीडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक जापान में खाली मकान की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसका कारण बुजुर्गों की आबादी बढ़ना और जनसंख्या का घटना बताया जा रहा है. जापान में 3 दशक पहले यह समस्या शुरू हुई थी. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में करीब 1 करोड़ मकान खाली हैं. इन्हें इनके मालिकों ने या तो छोड़ दिया है या कहीं और जाकर बस गए हैं.
क्या है कीमत
जो मकान फ्री नहीं है उनकी कीमत जापानी मुद्र में 5 लाख येन (करीब 3 लाख रुपए) से लेकर 2 करोड़ येन है. ये कीमतें लोकेशन, प्रॉपर्टी की उम्र और अवस्था के आधार पर हैं.
TRENDING NOW
टोक्यो में कई मकान खाली
टोक्यो में खाली मकान का अनुपात 11.1% था जो 2033 तक बढ़कर 20 प्रतिशत होने का अनुमान है. हालांकि यह अनुपात जापान के अन्य शहरों के मुकाबले कम है. फुजित्सु रिसर्च इंस्टिट्यूट के अनुमान के मुताबिक 2008 में देश में 7.568 मिलीय न प्रॉपर्टी खाली थीं.
स्थानीय प्रशासन की साइट पर मौजूद है लिस्टिंग
जापान के विभिन्न प्रांतों के स्थानीय प्रशासन और कम्युनिटीज ने अपनी-अपनी साइट पर अपने यहां की खाली प्रॉपर्टी की पोस्टिंग कर रखी है. इसके आधार पर ग्राहक तुलना कर अपने लिए मुफीद प्रॉपर्टी चुन सकते हैं. इनमें कागोशिमा, कोचि और वाकायामा में सबसे ज्यादा मकान खाली पड़े हैं.
युवा परिवारों को मुफ्त मिलेगा मकान
आकिया योजना में युवा परिवारों को मुफ्त में मकान दिया जाएगा. मकान के रेनोवेशन के लिए भी सब्सिडी दी जा रही है. उदाहरण के तौर पर अगर किसी परिवार के सभी सदस्यों की उम्र 43 साल से कम है तो बच्चे पढ़ने जाते हैं तो उन्हें मकान फ्री मिलेगा.
08:26 AM IST