कॉरपोरेट वर्ल्‍ड की प्रतिष्ठित Fortune मैगजीन ने 40 साल से कम उम्र के 40 प्रभावशाली शख्सियतों की एनुअल लिस्‍ट जारी की है. इसमें 2 भारतीय शामिल हैं. 2019 की इस लिस्‍ट में 40 प्रभावशाली लोगों में Intel के VP (AI सॉफ्टवेयर और AI लैब) अर्जुन बंसल और Fashion प्लेटफॉर्म स्‍टार्टअप Zilingo की CEO और सहसंस्‍थापक अंकिती बोस को स्‍थान मिला है. खास बात यह है बोस सिर्फ 27 वर्ष की हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Intel ने 2016 में किया अधिग्रहण

फॉर्च्‍यून की लिस्‍ट के मुताबिक अर्जुन बंसल की उम्र 35 वर्ष है. वह 90 से अधिक वर्कर्स की टीम को लीड कर रहे हैं, जो अमेरिका समेत 3 देशों में तैनात हैं. ये वर्कर AI तकनीक के जरिए कंपनी को आगे बढ़ा रहे हैं. इससे Intel की सिलिकन चिप को बेहतर तरीके से काम करने में मदद मिलती है. Intel की एक विशेष कम्‍प्‍यूटर चिप को निर्वाणा ने विकसित किया था, जिसके को-फाउंडर बंसल थे. Intel ने साल 2016 में 2500 करोड़ में इस स्‍टार्टअप को खरीदा था.

अंकिती 4 साल में हुईं सफल

Zilingo की CEO और सहसंस्‍थापक अंकिती बोस ने 4 साल पहले इस कंपनी को शुरू किया था. बोस एक बार बैंकॉक गई थीं, वहां बाजार घूमने के बाद उन्‍हें पता चला कि यहां व्यापारियों के पास सामान को ऑनलाइन बेचने का कोई साधन नहीं है. तब बोस ने यह स्‍टार्टअप शुरू किया. बोस के इस स्टार्टअप में 600 कर्मचारी हैं. उनकी कंपनी की मार्केट वैल्यू 970 मिलियन डॉलर है.