जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है. आज सुबह जापान के नारा शहर में वो भाषण दे रहे थे और उस दौरान एक हमलावर ने पीछे से उनपर दो गोली चला दी थी. इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन नाजुक हालत के चलते उनका निधन हो गया. दुनियाभर के नेताओं ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और अपनी संवेदना प्रकट की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

स्पीच के दौरान मारी गोली

बता दें कि शिंजो आबे पश्चिमी जापान के शहर नारा में भाषण दे रहे थे. इसी दौरान उन पर हमला हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है कि उनके सीने में गोली लगी है. हालांकि जापान की पुलिस ने उस शख्स को पकड़ लिया है, जिसने शिंजो आबे पर गोली चलाई थी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पीछे से चलाई थी गोली

शिंजो आबे पर हमला शुक्रवार को स्थानीय समय 11.30 के आसपास हुआ. आबे को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था. शिंजो आबे की हालत गंभीर बताई जा रही है.NHK वर्ल्ड न्यूज के मुताबिक, गोली चलने जैसी आवाज सुनी गई और एक संदिग्ध को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया है. मौके पर मौजूद एनएचके वर्ल्ड न्यूज के एक रिपोर्टर ने कहा कि आबे के भाषण के दौरान उन्हें लगातार दो धमाके की आवाज सुनाई दी गई थी. 

शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे. 65 साल की उम्र में साल 2020 में शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. शिंजो आबे दो बार जापान के पीएम बने. 2006 में शिंजो आबे पहली बार पीएम बने. फिर शिंजो आबे 2012-2020 तक प्रधानमंत्री रहे. आबे ने खराब स्वास्थ्य की वजह से इस्तीफा दिया था. भारत सरकार शिंजो आबे को पद्म विभूषण से सम्मानित कर चुकी है.