नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेसएक्स के रॉकेट का ऐतिहासिक प्रक्षेपण मौसम खराब होने की वजह से बुधवार को 17 मिनट पहले ही रोक दिया गया. प्रक्षेपण के लिए अब शनिवार दोपहर का समय तय किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पेसएक्स कंपनी के इस अंतरिक्षयान को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए दोपहर में उड़ान भरनी थी जिससे यह पिछले तकरीबन एक दशक के बाद अंतरिक्ष यात्रियों के साथ होने वाली नासा की पहली अंतरिक्ष उड़ान होती. लेकिन बादल के गरजने और बिजली कड़कने के खतरे के चलते इसे टालना पड़ा. अंतरिक्षयान से बिजली टकराने का खतरा था.

स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से नासा के पायलट डग हर्ली और बॉब बेन्कन को उड़ान भरनी थी.

 

नासा के प्रशासक जिम ब्राइडेनस्टाइन ने ट्वीट किया, ‘आज प्रक्षेपण नहीं होगा. हमारे चालक दल के सदस्यों डग और बेन्कन की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है.’

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति माइक पेंस दोनों इस ऐतिहासिक क्षण को देखने पहुंचे थे.

 

स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क का सपना रही इस उड़ान से यह पहली बार होता कि कोई निजी कंपनी अंतरिक्ष में मनुष्यों को भेजती.

साल 2011 के बाद यह पहला मौका था जब अमेरिका स्वदेशी रॉकेट की मदद से किसी अंतरिक्ष यात्री को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजने वाला था. अमेरिका ने 2011 में अंतरिक्षा में यान भेजने बंद कर दिए थे. अमेरिकी अंतरिक्ष अभियानों को रूस की उड़ानों का सहारा लेना पड़ रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

नासा, एलन मस्क की निजी कंपनी स्पेस एक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस भेजने जा रहा है.