Tesla Recalls car: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला ने मार्केट से अपनी 1,30,000 कारों को वापस मंगाने का फैसला किया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ने सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) में ओवहीटिंग की समस्या को ठीक करने के लिए कारों को वापस मंगाया है. ओवरहीटिंग के कारण इन कारों की टचस्क्रीन ब्लैंक हो जा रही है.

इन मॉडलों को मंगाया वापस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, Tesla ने हाल ही अपने कुछ कारों में खामियों को ठीक करने के लिए एक ओवर-द-एयर अपडेट (OTA) जारी किया है. इसमें 2022 के मॉडल 3 और Y, 2021 और 2022 मॉडल X और S शामिल हैं. कंपनी ने बताया कि CPU के अधिक गर्म होने के कारण कार का टचस्क्रीन पूरी तरह से ब्लैंक हो गया.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) को भेजे रिकॉल नोटिस के अनुसार, "फास्ट-चार्जिंग या फास्ट-चार्जिंग की तैयारी के दौरान, इंफोटेनमेंट सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) अपेक्षित तापमान को अधिक बढ़ने से रोकने के लिए पर्याप्त रूप से ठंडा नहीं हो पाया, जिससे CPU की प्रोसेसिंग धीमे हो सकती है या फिर यह रीस्टार्ट हो सकता है."

ग्राहकों को आ रही ये दिक्कत

अमेरिकी एजेंसी के अनुसार, ओवरहीटिंग समस्या ड्राइवरों को अपने बैकअप कैमरे का उपयोग करने, टचस्क्रीन का उपयोग करने के साथ-साथ अपने विंडशील्ड वाइपर की गति को समायोजित करने से भी रोक सकती है. 

टेस्ला (Tesla) ने पिछले साल इंफोटेनमेंट सिस्टम को पावर देने वाले AMD Ryzen- आधारित चिपसेट वाले वाहन भेजे थे. हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि क्या नई चिप ने इस मुद्दे को शुरू किया है.

पिछले साल भी वापस मंगाई थी कार

पिछले साल दिसंबर में, टेस्ला ने खराब ट्रंक लैच सिस्टम (trunk latch system) के लिए लगभग आधा मिलियन मॉडल 3 और मॉडल S कारों को वापस मंगाया था.