Twitter Edit Button: एलन मस्क देंगे ट्विटर यूजर्स को खुशखबरी, फ्री में मिलेगा ये खास फीचर, नहीं लेना होगा पेड सब्सक्रिप्शन
Twitter Edit Button: ट्विटर के नए बॉस बहुत जल्द सभी ट्विटर यूजर्स को एडिट बटन फीचर का फायदा दे सकते हैं. अभी यह केवल ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए है.
Twitter Edit Button: ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क बहुत जल्द लोगों को नई खुशखबरी दे सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही सभी ट्विटर यूजर्स को एडिट ट्वीट फीचर मिल सकता है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यूजर्स को इस हफ्ते की शुरूआत में एडिट ट्वीट फंक्शन की सुविधा का फायदा मिलेगा. यह एलन मस्क के ट्विटर के नए बॉस बनने के बाद पहला बड़े परिवर्तन में से एक होगा. अभी वर्तमान में केवल कुछ ही देशों में ट्विटर एडिट फीचर ही उपलब्ध है, जहां केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को यह मिलता है. इसके लिए इन यूजर्स को 4.99 डॉलर देना होता है. इस एडिट ट्वीट फीचर के जरिए एक बार ट्वीट करने के बाद भी यूजर्स उसे एडिट कर सकते हैं.
मिलेगी लास्ट एडिट की जानकारी
इसके पहले ट्विटर ने एक ट्वीट में बताया था कि अगर किसी ट्वीट को एडिट किया जाता है, तो पोस्ट के नीचे 'Last Edited' लिखा हुआ आएगा. इस पर क्लिक करके आप ओरिजिनल ट्वीट भी देख सकते हैं और इसके साथ ही आप यह भी देख सकते हैं कि इस ट्वीट को कितनी बार एडिट किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ब्लू टिक के लिए देना होगा चार्ज
ट्विटर के नए बॉस Elon Musk ने ट्वीट कर बताया कि अब ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) चुकाने होंगे. हालांकि, मस्क ने यह भी कहा है कि हर देश में वहां की परचेजिंग पावर पैरिटी यारी खरीद क्षमता को देखते हुए इस चार्ज को एडजस्ट किया जाएगा. ट्विटर ट्विटर डील पूरी करने के बाद मस्क ब्लू टिक के लिए चार्ज को लेकर लगातार ट्वीट किए. पहले 20 डॉलर की चर्चा थी.
होगा ये फायदा
एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि अगर कोई यूजर ब्लू टिक के 8 डॉलर दे रहा है, तो ब्लू टिक वालों को रिप्लाई, सर्च और मेंशन में प्राथमिकता दी जाएगी. उन्हें लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की सुविधा दी जाएगी. विज्ञापन भी पहले के मुकाबले आधे ही होंगे. एलन मस्क ने आगे लिखा कि पेवॉल के जरिए पब्लिशर्स को हमारे साथ काम करने का मौका मिलेगा.
उन्होंने कहा कि ब्लू टिक के लिए यूजर्स से मंथली भुगतान से ट्विटर को कंटेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड के लिए एक रेवेन्यू भी मिलेगा. ब्लू टिक यह बताता है कि एक अकाउंट वेरिफाइड है, क्योंकि यह सरकार, समाचार, मनोरंजन, या किसी अन्य डेजिग्नेटेड कैटेगरी में शामिल है.