तुर्की के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार रात 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप के चलते तुर्की में लगभग 18 लोगों की मौत और लगभग 200 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. बोगाज़ीकी विश्वविद्यालय और भूकंप अनुसंधान संस्थान की वेबसाइट पर जारी की गई जानकारी के मुताबिक भूकंप स्थानीय समय के अनुसार रात को आठ बजकर 55 बजे सिवरिस जिले में आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.7 मापी गयी है.

कई इमारतों को नुकसान पहुंचा
तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सयलु ने अपने बयान में कहा कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के कारण चार या पांच इमारतें ढह गई हैं और करीब दस इमारतों को नुकसान पंहुचा है. आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि पूर्वी एलाजिग सिवरिस कस्बे के आस पास भूकंप के झटके महसूस किए गए. मिडिया में आई खबरों के मुताबिक इमारतों के नीचे दबे लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. भूकंप इतना जोरदार था कि आस-पास के चार प्रांतों में भी इसके झटके महसूस किये गए.
 
पड़ोसी मुल्कों में भी भूकंप के झटके
भूकंप आने के दौरान लगभग 15 बार झटके महूसस किए गए और इससे लोगों में दहशत फैल गई. भूकंप के झटके तुर्की के पड़ोसी मुल्कों इराक, सीरिया और लेबनान में भी महसूस किए गए. हालांकि, इन देशों में नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है.
 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 
राष्ट्रपति ने कही ये बात

राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने twitter पर कहा कि भूकंप से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे व्यापक भय पैदा हुआ है. दहशत में अपने घरों से भागे लोग ठंड के तापमान में गर्म रहने के लिए सड़कों पर आग जला रहे थे. तुर्की में भूकंप आने की संभावना अक्सर बनी रहती है.