अर्जेंटीना (Argentina) के साल्टा प्रांत (Salta province) में रविवार सुबह लगभग 9:24 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. इस भूकंप (earthquake) की तीर्वता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इन्हें आसपड़ोस के देशों बोलीविया (Bolivia), चिली (Chile) और पैराग्वे (Paraguay) में भी महसूस किया गया. United States Geological Survey की रिपोर्ट के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे लगभग 217.0 किलोमीटर गहराई में था. पिछले एक महीने में अर्जेंटीना में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूकंप से पहले मिलेगा अलर्ट Will get alert before earthquake

भूकंप जैसी नेचुरल डिजास्टर दुर्भाग्य से दुनिया भर में एक आम घटना बन गया हैं. जिसमें कोई भी संभावित चेतावनी लोगों के जीवन को बचाने में एक बड़ी वजह बन सकती है. इसी बीच  Google ने एंड्रॉइड फोन पर एक सुविधा शुरू कर रहा है जो वास्तव में ऐसा कर सकता है. Google ने घोषणा की  है कि वे एंड्रॉइड फोन पर भूकंप के अलर्ट सिस्टम को रोल आउट करने की योजना बना रहा है. ये सिस्टम सबसे पहले कैलिफ़ोर्निया में तैनात होगा. जिसके जरिए भूकंप आने से पहले लोगो को कुछ सेकंड पहले की अलर्ट मिल जाएगा.

गूगल ने फोन में अर्थक्वेक वार्निंग टूल्स ऐड किए earthquake warning tool 

गूगल ने फोन में अर्थक्वेक वार्निंग टूल्स (earthquake warning tool) ऐड किए है. जानकारी के मुताबिक इसमें सैमसंग Galaxy सीरीज़ के स्मार्टफोन्स शामिल हैं. कैलिफोर्निया में, Google ने United States Geological Survey और कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर ऑफ़िस ऑफ़ इमरजेंसी सर्विसेज (Cal OES) के साथ राज्य में सीधे Android डिवाइस पर भूकंप के अलर्ट भेजने के लिए साझेदारी की है. उन अलर्टों को ShakeAlert अर्थक्वेक अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के ज़रिए भेजे जाएंगे.

ऐप की इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं No app installation required

Google की नई सिस्टम का फायदा यह है कि इसे एक  ऐप की इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं है. और, अगर आप नए प्रोग्राम का ऑप्शन चुनते हैं, तो आपका एंड्रॉइड फोन एंड्रॉइड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम के हिस्से के रूप में एक मिनी सीस्मोमीटर बन जाएगा. लाखों एंड्रॉइड फोन के साथ, Google पॉसिबली धरती पर सबसे बड़ा भूकंप का पता लगाने वाला नेटवर्क बना सकता है. हर क्षेत्र में सीस्मोमीटर का एक नेटवर्क नहीं है जैसा कि कैलिफ़ोर्निया करता है, इसलिए Google के एंड्रॉइड फोन का नेटवर्क आता है. फ़ोन के एक्सेलेरोमीटर का इस्तेमाल करके, एंड्रॉइड डिवाइस भूकंप का पता लगाने वाले सर्वर को एक संकेत भेज सकते हैं जब इसे पता चले कि भूकंप आ रहा है.

भूकंप आने पर क्या करें क्या न करें...What to do, what not to do when an earthquake ...

भूकंप आने के वक्त यदि आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें. जब तक झटके खत्म न हों, बाहर ही रहें. चलती गाड़ी में होने पर जल्द गाड़ी रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें. ऐसे पुल या सड़क पर जाने से बचें, जिन्हें भूकंप से नुकसान पहुंचा हो. भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं. मज़बूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें. टेबल न होने पर हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें. घर के किसी कोने में चले जाएं और कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें. बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिये से सिर ढक लें. आसपास भारी फर्नीचर हो तो उससे दूर रहें. लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें, पेंडुलम की तरह हिलकर दीवार से टकरा सकती है लिफ्ट और बिजली जाने से भी रुक सकती है लिफ्ट. कमज़ोर सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें, आमतौर पर इमारतों में बनी सीढ़ियां मज़बूत नहीं होतीं. झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.

जी बिजनेस लाइव टीवी यहां देखें