कोरोना संकट में भारत की मदद के लिए आगे आए डोनाल्ड ट्रंप, कहा- हम इंडिया के साथ खड़े हैं
Coronavirus: दुनियाभर में फैले कोरोना संकट के बीच अब अमेरिका भारत की मदद के लिए आगे आया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि मुझे ये कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि अमेरिका अपने दोस्त भारत को वेंटिलेटर दान करेगा.
Coronavirus: दुनियाभर में फैले कोरोना संकट के बीच अब अमेरिका भारत की मदद के लिए आगे आया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि मुझे ये कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि अमेरिका अपने दोस्त भारत को वेंटिलेटर दान करेगा. हम इस महामारी के दौरान भारत और पीएम मोदी के साथ खड़े हैं. इसके साथ ही वैक्सीन बनाने पर भी हम काम कर रहे हैं.
साल के आखिर तक डेवलप हो जाएगा टीका
ट्रंप ने ये भी कहा कि इस साल के अंत तक कोविड-19 का टीका विकसित होने की संभावना है. उन्होंने कहा, 'मैं कुछ ही समय पहले भारत से लौटा हूं और हम भारत के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. अमेरिका में भारतीय बहुत बड़ी संख्या में हैं और आप जिन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं उनमे से कई लोग टीका विकसित करने में जुटे हुए हैं. बेहतरीन वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता.' ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बहुत अच्छा मित्र बताया.
आर्थिक मदद भी का भी कर चुका है ऐलान
इसके साथ ही अमेरिका ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए भारत को अतिरिक्त तीन मिलियन US डॉलर की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. इससे पहले हाल हीं में ट्रंप प्रशासन ने USAID के माध्यम से भारत को 5.9 मिलियन US डॉलर की मदद देने का एलान किया था.
जल्द बनेगी दवाई
समाचार एजेंसी एपी की खबर के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को उम्मीद जतायी कि इस साल के अंत तक या उससे कुछ समय बाद कोरोना वायरस का टीका बाजार में उपलब्ध हो सकता है.
इससे पहले भारत ने की थी मदद
इससे पहले भारत ने कोविड-19 से लड़ने में मदद करने के लिए अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा भेजी थी. अमेरिका में कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौत के आंकड़े बहुत ज्यादा हैं. यहां वायरस के कारण 87 हजार लोगों की जान जा चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 14 लाख पर पहुंच गई है.
चीन से भी ज्यादा मामले भारत में आए
भारत की बात करें तो कोरोना मरीजों के मामले में शुक्रवार को चीन को पीछे छोड़ दिया. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आ रहे आंकड़े के अनुसार देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 85,000 को पार कर गई और जो कि चीन में वर्तमान मरीजों की संख्या से अधिक है, जहां अब तक कुल 82,933 मामले सामने आए हैं.