अमेरिका के एक सांसद ने चीन की मुद्रा की विनिमय दर को लेकर वहां की सरकार की तरफ से उठाये जा रहे कदमों पर चिंता जतायी है. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है कि वह चीन को ‘विनिमय दर की हेराफेरी करने वाला देश’ घोषित करें. अमेरिकी डालर की तुलना में चीनी यूआन की विनिमय दर में गिरावट को लेकर चिंता जताते हुए सीनेटर टैमी बाल्डविन ने ट्रम्प को लिखे पत्र में कहा कि अमेरिकी सरकार के शुल्क लगाने की कार्रवाई के बाद से डालर के मुकाबले चीनी यूआन की विनिमय दर 9 प्रतिशत नीचे आयी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रम्प को पत्र लिखकर बाल्डविन ने उन्हें अपना चुनावी वादा याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सरकार में आने के पहले ही दिन चीन को मुद्रा में गड़बड़ी करने वाला देश घोषित करेंगे. उन्होंने यह पत्र छह महीने पर जारी होने वाली रिपोर्ट से पहले लिखा है. इसमें उनको चिन्हित किया जाता है जो मुद्रा की विनिमय दर में गड़बड़ी करते हैं.

उन्होंने कहा, 'लेकिन पिछली 3 रिपोर्ट में ऐसा नहीं हुआ. मुझे इस बात की चिंता है कि चीन के खिलाफ विनिमय दर में गड़बड़ी करने और विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन करने का मामला बनता है. मैं आपसे आगामी रिपोर्ट में अपना वादा पूरा करने और चीन का नाम विनिमय दर में हेराफेरी करने वालों की सूची में डालने का आग्रह करता हूं....’’

इनपुट एजेंसी से