DAVOS 2020 : भारत के लिए कैसी रहेगी निवेश की राह? जानिए क्या कहते हैं बड़े कॉरपोरेट दिग्गज
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की 50वीं सालाना बैठक में दुनियाभर के पॉलिटिकल और कॉरपोरेट जगत के लोग जुटे हैं. 21 जनवरी को शुरू हुई बैठक में अब तक कई बड़े फैसले लिए गए हैं.
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की 50वीं सालाना बैठक में दुनियाभर के पॉलिटिकल और कॉरपोरेट जगत के लोग जुटे हैं. 21 जनवरी को शुरू हुई बैठक में अब तक कई बड़े फैसले लिए गए हैं. कंपनियों ने अपना फ्यूचर एक्सपेंशन प्लान पेश किया. वहीं सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों में ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने पर कुछ ठोस कदम उठाने पर सहमति बनती दिख रही है.
ज़ी बिज़नेस चैनल और डिजिटल (#ZeeBusinessatDavos) भी आपको दावोस से पल-पल की जानकारी दे रहा है. स्विट्जरलैंड के मशहूर पर्यटन स्थल दावोस में ज़ी बिज़नेस लग्जरी कार सेगमेंट की लीडिंग कंपनी मर्सिडीज के सहयोग से आपके लिए इसका प्रसारण ला रहा है. बैठक के तीसरे दिन जी बिजनेस ने बड़े कॉरपोरेट दिग्गज से बातचीत की और बजट 2020 (Budget 2020) से उनकी उम्मीदों को जाना. आइए पढ़ते और सुनते हैं कि कॉरपोरेट को बजट से क्या उम्मीदें हैं.
रजनीश कुमार, चेयरमैन, SBI
बजट में खपत बढ़ाने पर फोकस होना चाहिए
कैपेक्स एलोकेशन पर सरकार को फोकस करना चाहिए
इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ाने के लिए जरूरी फैसले करने होंगे
PSU बैंकों की स्थिति पहले से बेहतर हुई
बजट में बैंकों के लिए बड़े पूंजी निवेश की उम्मीद कम
राजन भारती मित्तल, VC, भारती एंटरप्राइजेज
ग्लोबल स्लोडाउन की वजह से भारत पर असर हुआ
इकोनॉमी में अभी थोड़ा स्लोडाउन दिख रहा है
सरकार को इंफ्रा, खपत बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए
इनकम टैक्स घटाने पर भी सरकार को विचार करना चाहिए
Sanjiv Bajaj, MD, Bajaj Finserv Ltd.
टिकाउ विकास पर हो दुनिया का जोर
सतत विकास हम सबकी जिम्मेदारी
प्लास्टिक बैन का कदम बेहद महत्वपूर्ण
सरकार के साथ व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी तय हो
होम और ऑटो लोन इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए जरूरी
पिछले आर्थिक धीमेपन से इस बार स्थिति ज्यादा चिंताजनक
हमारी अर्थव्यवस्था सक्षम, मौके तलाशने होंगे
खपत बढ़ाने के उपाय खोजने होंगे
Kamal Nath, Chief Minister, Madhya Pradesh
भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर लोगों में चिंताएं
मध्यप्रदेश की पहचान भोपाल गैस त्रासदी से नहीं
नौजवानों, कामगारों, बुद्धिजीवियों से MP की पहचान
MP में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने पर फोकस
मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं
IIFA अवार्ड्स के लिए मध्यप्रदेश पूरी तरह तैयार
इकोनॉमिक फोरम 2020 के मंच से क्या कहना है बड़े कॉरपोरेट दिग्गजों का
Neeraj Kanwar, VC & MD, Apollo Tyres Ltd.
ऑटो सेक्टर के लिए पिछला साल काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा
अब कार सेक्टर में काफी रिकवरी आ चुकी है
इस बार के बजट से काफी उम्मीदें
हमने रिसर्च और ब्रांड बिल्डिंग में काफी खर्च किया
भारत संभावनाओं की धरती है
बजट में इंफ्रा पर ज्यादा से ज्यादा फोकस हो
भविष्य में जीएसटी रेट कट की भी उम्मीद
VK Arora, Chairman, LT Foods Ltd.
LT फूड्स में डबल डिजिट ग्रोथ रहेगी
टारगेट के हिसाब से ही कंपनी की परफॉर्मेंस
विदेशों में कंपनी को मिल रहा अच्छा रिसपॉन्स
वैल्यू ऐडड बिजनेस की तरफ कंपनी का झुकाव
बजट में एग्री बिजनेस को बूस्ट करने पर फोकस हो