अमेरिका एनर्जी डिपार्टमेंट की खुफिया रिपोर्ट में दावा, चीन की वुहान लैब से लीक हुआ था कोरोना वायरस
COVID 19 Origin: कोरोना वैश्विक महामारी की उत्तपत्ति को लेकर कई दावे किए गए हैं. अब अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट की खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन के वुहान की लैब से वायरस लीक हुआ है. जानिए क्या कहती है रिपोर्ट.
21वीं सदी की सबसे बड़ी मानव त्रासदी यानी कोरोना महामारी का जिम्मेदार पड़ोसी देश चीन को माना जाता है. इस महामारी से दुनियाभर में 70 लाख लोगों की जान चली जा चुकी है. कई बार दावा किया गया है कि कोरोना वायरस चीन की लैब से लीक हुआ है. हालांकि, चीन ने इसे खारिज किया है. अब अमेरिका की मीडिया रिपोर्ट्स ने इंटेलिजेंस रिपोर्ट के हवाले से इसे दोबारा दोहराया है. यूएस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट ने अपनी खुफिया रिपोर्ट को व्हाइट हाउस और कांग्रेस के अहम सदस्यों के सामने पेश किया है.
एफबीआई ने किया था दावा
अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की इस रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें दुनियाभर में फैली बायोलॉजी लैब्स से खुफिया जानकारी मिली है. इन सभी इनपुट के बाद ही रिपोर्ट का फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सूरक्षा में चूक के चलते वुहान की इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब से वायरस लीक हुआ था. इसके महज कुछ दिनों के अंदर ही ये पूरी दुनिया में फैल गया था. इससे पहले अमेरिका की इंटेलिजेंस एजेंसी एफबीआई ने भी दावा किया था कि वायरस चीन की लैब से लीक हुआ है. वहीं, चार दूसरी एजेंसी, जिनमें नेशनल इंटेलिजेंस पैनल शामिल है का मानना है कि ये प्राकृतिक रूप से फैला है.
बंटा हुआ है खुफिया तंत्र
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलहाकार जेक सुलिवन ने CNN से कहा है कि, 'खुफिया तंत्र इस बात को लेकर बंटा हुआ है. राष्ट्रपति बाइडन 'कोरोना की उत्पत्ति कहा से हुई?'की जड़ तक जानना चाहते हैं.इसके लिए उन्होंने संसाधन भी उपलब्ध कराए हैं. जेक के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडन ने डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी से जुड़ी नेशनल लैबोरेट्री को निर्देशित किया है कि वह इसका विश्लेषण करें. फिलहाल खुफिया विभागों से इस सवाल अभी कोई ठोस जवाब नहीं मिला है. कई एक तरफ की बात कर रहे हैं हैं. वहीं, कुछ दूसरी बात कह रहे हैं.CIA अभी किसी भी नतीजे में नहीं पहुंचे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यूएस हाउस फॉरेन अफेयर्स के चेयरमैन माइकल मैकॉल ने कहा है कि उन्हें खुशी है कि एनर्जी डिपार्टमेंट भी उसी नतीजे पर आया जिसे वह पहले ही कह चुके हैं. साल 2021 में उन्होंने रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कई सबूत मिले हैं कि वायरस वुहान की लैब से लीक हुआ है. माइकल ने कहा कि अब ये बाइडन प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह एफबीआई और डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी की बात सुनें. गौरतलब है कि मध्य चीन में स्थित वुहान की मार्केट को अभी तक कोरोना वायरस महामारी का केंद्र माना जाता है.